Aadhaar Card Download: आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. इसे बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, राशन कार्ड और अन्य चीजों से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. आधार कार्ड नहीं होने पर आप सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं उठा सकते हैं. बिना आधार कार्ड के आपका कोई भी जरुरी काम रुक सकता है. 


इस स्थिति में अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है और आपने उसका नंबर भी सेव करके या फिर याद करके नहीं रखा है तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आधार कार्ड खो जाने पर दोबारा से इसे पा सकते हैं. 


आधार कार्ड खोने पर क्या करें? 


अगर आधार कार्ड आपका खो जाता है तो यूआईडीएआई इसे दोबारा से हासिल करने की सुविधा देती है. इसके लिए आपको सर्विस पोर्टल पर जाकर अप्लाई करना होगा. यहां से आधार नंबर और आधार की दूसरी कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं. 


कैसे मिलेगा आधार नंबर 


आधार कार्ड बनवाते वक्त यूजर्स से उसका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी लिया जाता है. ऐसे में आप आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करते हैं तो आधार नंबर पा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा. 


आधार नंबर पाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका 



  • सबसे पहले यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • अब आपको आधार नंबर या फिर एनरोलमेंट नंबर का विकल्प चुनना होगा

  • इसके बाद आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की जानकारी देनी होगी

  • अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें

  • लॉग इन करने के बाद आपका आधार नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा

  • अब आप आधार नंबर की मदद से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें 


Private Train: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन का क्या है नाम? एक क्लिक में पढ़ें किराए सहित सभी खूबियां