Aadhaar Card Number Finding: भारत में रहने के लिए लोगों के पास कुछ दस्तावेजों का होना काफी जरूरी होता है. इन दस्तावेजों के बिना अक्सर आपको परेशानी के सामना करना पड़ता है. इन दस्तावेजों की जरूरत आपको आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड और कई दस्तावेज शामिल होते हैं. इन सभी में जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है वह है आधार कार्ड.


भारत की तकरीबन 90 फीसदी जनसंख्या के पास आधार कार्ड मौजूद. स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं में लाभ लेने तक आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. कई बार लोगों को आधार कार्ड का नंबर याद नहीं रहता और उनका आधार कार्ड खो जाता है. तो ऐसे मौके पर घबराने की जरूरत नहीं है. आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड नंबर पता कर सकते हैं. 


इस प्रक्रिया को करें फॉलो 


अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है.और आपको उसका नंबर याद नहीं है. तो परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है. हम आपको बताएंगे किस तरह आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड नंबर के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई के आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid  पर जाना होगा. 


इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा. वहां आपको आधार कार्ड में मौजूद अपना नाम डालना होगा. मोबाइल नंबर डाला होगा या फिर ईमेल ऐड्रेस और बाद में कैप्चा कोड भरना होगा. इसके बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगी. ओटीपी डालने के बाद आपको आधार कार्ड की सभी जानकारी सामने स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी.


 ₹50 देकर आधार कार्ड मंगा सकते हैं 


आधार कार्ड नंबर पता होने के बाद आप अपना आधार कार्ड ऑर्डर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट  www.uidai.gov.in  पर जाना होगा. वहां आपको आधार सर्विस के ऑप्शन में जाकर आधार रिप्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. वहां आपको अपना 12 डेट का आधार नंबर या फिर 16 डिजिट का भी आईडी नंबर डालना होगा और कैप्चा कोड भरना होगा.


इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगी उसे दर्ज करना होगा उसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन के बॉक्स पर क्लिक करना होगा. और पेमेंट करने के बाद अपनी रिक्वेस्ट सबमिट कर देनी होगी. कुछ ही दिनों में आपका आधार कार्ड आपके एड्रेस पर आ जाएगा. 


यह भी पढ़े: डिजिटल अरेस्ट से ऐसे बच सकते हैं आप, नहीं लुटेगी जिंदगीभर की कमाई