Aadhaar Online Appointment: किसी भी देश में रहने वाले लोगों के पास उस देश के कुछ दस्तावेज होने जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन कई कामों के लिए पड़ जाती है. भारत में आधार कार्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है. भारत की तकरीबन 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड है. आधार कार्ड की जरूरत आपको स्कूल में एडमिशन लेने से लेकर कॉलेज में एडमिशन लेने तक में पड़ जाती है.


तो इसके साथ ही बहुत सी सरकारी योजनाओं में भी आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है. आधार कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा बनाया जाता है. अगर आधार कार्ड बनवाते वक्त आपसे कोई गलत जानकारी दर्ज हो जाती है. तो आप उसमें बदलाव भी करवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड सेंटर जाना होता है. या तो आधार सेंटर जाकर लाइन में लगकर अपडेट करवा सकते हैं. या फिर आप घर बैठे ही अपनी अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. क्या है इसके लिए तरीका चलिए आपको बताते हैं. 


आधार कार्ड में बदलाव करवाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेनी होती है. नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आधार कार्ड की ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. तो चलिए फिर आपको बताते हैं 



  • आधार कार्ड की ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई के आधिकारिक वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको My Aadhaar ऑप्शन पर जाना होगा और Book an Appointment पर क्लिक करना होगा. 


यह भी पढ़ें: किन किसानों को फिर होना पड़ेगा निराश, नहीं आएगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त



  • Book an Appointment के ऑप्शन में आपको आधार सेवा केंद्र की लिस्ट दिखेगी. इसके ड्रॉपडाउन में जाकर आपको अपनी सिटी या लोकेशन को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको Proceed to book Appointment पर क्लिक करना होगा.

  • फिर Book Appointment पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद New Aadhaar या Aadhaar update पर क्लिक करना होगा और कैप्चा भर कर Generate OTP पर क्लिक करना होगा. 


यह भी पढ़ें: टोल टैक्स काटने के लिए कैसे सटीक दूरी माप लेगा सैटेलाइट सिस्टम? जान लीजिए जवाब



  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी. उसे दर्ज करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपनी अपॉइंटमेंट डिटेल्स जिसमें राज्य, शहर, आधार सेवा केंद्र, भाषा यह सब सिलेक्ट करना होगा. और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा.   

  • उसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करनी होगी और प्रूफ की भी जानकारी दर्ज करनी होगी. फिर आपको नेक्स्ट के टाइम पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आपको टाइम स्लॉट सेलेक्ट करना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा.  अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद आपको उसकी डिटेल्स आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा भी भेज दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: शादी के बाद आधार कार्ड में कैसे बदल सकते हैं अपनी पत्नी का पता, ये है तरीका