Aadhaar Photo Update: आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने का स्टेप बाई स्टेप तरीका यहां जानिए
Aadhaar Photo Update: अगर आप भी अपने आधार कार्ड के फोटो को बदलना चाहते हैं, तो उस फोटो को अपडेट करने का तरीका यहां जानिए...
Aadhaar Photo Update: हमारे देश में आधार कार्ड लोगों की पहचान का प्रमाणपत्र है. लेकिन, कई लोगों को आधार कार्ड पर छपी अपनी तस्वीर अच्छी नहीं लगती और वे लोग इस तस्वीर को बदलना चाहते हैं. इसके अलावा जिन कार्ड धारकों के कार्ड में बढ़ती उम्र के साथ उनके चेहरे में परिवर्तन हो चुका है, वे लोग भी आधार कार्ड में अपने फोटो को अपडेट कराना चाहते हैं. ऐसे कार्ड धारकों के लिए फोटो अपडेट कराना आसान है. स्टेप बाई स्टेप तरीके से कार्ड को अपडेट किया जा सकता है.
आधार कार्ड अपडेट
आधार कार्ड को अपडेट करने का काम यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा किया जाता है. यह संस्था सभी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद आधार कार्ड में अपडेट करती है. इसके अलावा पहचान पत्र से जुड़ी सभी अपडेट यूआईडीएआई वेबसाइट से पता की जा सकती हैं. यूआईडीएआई से मिली जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड को अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून है.
स्टेप बाई स्टेप अपडेट
आधार कार्ड के फोटो में बदलाव ऑनलाइन तरीके से नहीं किया जा सकता. इसके लिए आधार सेंटर पर जाकर प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
स्टेप 1: सबसे पहले uidai.gov.in की वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करें. इस फॉर्म को आप आधार एनरोलमेंट सेंटर से भी ले सकते हैं.
स्टेप 2: इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही-सही भरें और फॉर्म को भरने के बाद अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर जमा करें.
स्टेप 3: आधार को अपडेट कराने के लिए 100 रुपए की भुगतान राशि भी जमा करनी होगी, इसलिए उसे भी सेंटर पर फॉर्म के साथ ही जमा कर दें.
स्टेप 4: इसके बाद आपको अपनी बायोमीट्रिक डिटेल्स को चेक कराना होगा और साथ में फोटो अपडेट कराने के लिए फोटो को सेंटर पर ही क्लिक कराना होगा.
स्टेप 5: पूरी प्रक्रिया के हो जाने के बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर ( यूआरएन नंबर ) दिया जाएगा. इसके माध्यम से आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर अपने अपडेट हुए आधार के स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
आधार कार्ड प्राप्त करें
आधार कार्ड के अपडेट हो जाने के बाद यूआईडीएआई की वेबसाइट पर डाउनलोड आधार पर जाएं और सभी जानकारियों को भरने के बाद अपने नए आधार की पीडीएफ डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें :