12 डिजिट का नंबर मतलब आधार ही होगा? जरूर करें वैरीफाई, ये रहा पूरा प्रॉसेस
12 डिजिट वाले हर नंबर को आधार नंबर मान लेना सही नहीं है. यह आपको मुसीबत में डाल सकता है. आधार को आप मुफ्त में वेरीफाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रॉसेस.
हमारे लिए जितना खाना-पानी जरूरत है, उतना ही आधार कार्ड भी. यह हमारे देश में एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. आपको नौकरी के लिए अप्लाई करना हो, कॉलेज में एडमिशन लेना हो या फिर किराएदार या नौकर को रखना हो, हर जगह पहले आधार ही मांगा जाता है. हालांकि, आधार कार्ड की जितनी उपयोगिता बढ़ी है, उतरे ही ज्यादा इससे होने वाले फ्रॉड भी.
कई बार देखा जाता है कि हम सिर्फ आधार नंबर से ही काम चला लेते हैं, क्योंकि इसके जरिए हम व्यक्ति की पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, यह सही नहीं है. बिना किसी जांच के आधार नंबर को सही मान लेना आपको मुसीबत में डाल सकता है. दरअसल, यह जरूरी नहीं है कि हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार ही हो.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में किन पुजारियों को हर महीने 'सैलरी' देगी आतिशी सरकार, इसके लिए कैसे करना होगा अप्लाई?
आधार को कर सकते हैं वेरीफाई
अगर हम किसी से आधार नंबर की मांग करते हैं तो उसे वेरीफाई करना जरूरी है, जिससे यह पता चल सके कि आधार नंबर सही है या नहीं. UIDAI हमें किसी भी आधार नंबर को वेरीफाई करने की सुविधा उपलब्ध कराता है. यह सुविधा बिल्कुल फ्री है, यानी इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है.
ऐसे करें वेरीफाई
किसी भी आधार को वेरीफाई करने के लिए हमें UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद 'माई आधार' पर क्लिक करके आप 'आधार नंबर वेरीफाई'
पर पहुंचेंगे. यहां पर आपको वह आधार नंबर डालना होगा, जिसे आप वेरीफाई करना चाहते हैं. इसके बाद मौजूद सिक्योरिटी कोड डालकर आप वेरीफाई पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपको पता चल जाएगा कि आपके द्वारा डाला गया नंबर असल में आधार कार्ड है या नहीं और यह एक्टिव है या नहीं यह जानकारी भी पता चल जाएगी.
एप के जरिए भी हो सकता है वेरिफिकेशन
आप मोबाइल एप के जरिए भी आधार नंबर का वेरिफिकेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको mAadhaar एप डाउनलोड करना होगा. इसमें आपको आधार वेरिफिकेशन के दो ऑप्शन मिलेंगे. एक ऑप्शन पर आप आधार नंबर डालकर वेरिफिकेशन कर सकेंगे, दूसरे ऑप्शन में आधार कार्ड पर क्यूआर कोड को स्कैन करके वेरिफिकेशन हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: आपके आधार नंबर पर कितने मोबाइल सिम हैं, इस तरह कर सकते हैं चेक