Aadhaar Card Types: भारत में लोगों के पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत आपको आए दिन पड़ती रहती है. बिना इनके आपके बहुत से कम रुक जाते हैं. इन जरूरी दस्तावेजों में राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं. इन सबमें आधार कार्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला दस्तावेज है. भारत की तकरीबन 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है.


स्कूल-काॅलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक में आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. इसके साथ ही कई और दस्तावेजों को बनवाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. लेकिन क्या आपको पता है भारत में कितने रंग के आधार कार्ड जारी किए जाते हैं. और क्या होता है इनमें अंतर. चलिए आपको बताते हैं. 


दो रंग के होते हैं आधार कार्ड


सामान्य तौर पर लोग जो आधार कार्ड इस्तेमाल करते हैं. वह सफेद रंग होता है. लेकिन आधार कार्ड सिर्फ सफेद रंग का ही नहीं होता. बल्कि आधार कार्ड के दो रंग होते हैं. एक सफेद और एक ब्लू. नॉर्मली लोगों को सफेद आधार्ड जारी किया जाता है. तो वहीं ब्लू आधार कार्ड एक खास तरह का आधार कार्ड होता है.  जो सिर्फ बच्चों को जारी किया जाता है. लेकिन इन दोनों में और भी अंतर होता है. 


यह भी पढ़ें: आपके पैन कार्ड पर कितने लोन चल रहे हैं, आज ही ऐसे करें पता


ब्लू आधार कार्ड काफी अलग होता है


ब्लू आधार कार्ड में भी वाइट आधार कार्ड की तरह 12 नंबर होते हैं. लेकिन इसमें बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं होती. क्योंकि यह सिर्फ 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बनाया जाता है. इसके बनने के 5 साल बाद आपको इसे फिर अपडेट करवाना होता है. नहीं तो यह अपने आप निरस्त हो जाता है. इस आधार कार्ड को बाल आधार भी कहा जाता है. इसे बनवाने के लिए माता-पिता के आधार कार्ड की जरूरत होती है. 15 साल की उम्र के बाद फिर इस आधार कार्ड में बच्चे का बायोमेट्रिक भी अपडेट करवाना होता है. 


यह भी पढ़ें: नाम अपडेट होने के कितने दिन बाद घर पर डिलीवर होता है पैन कार्ड?


ऐसे बनवा सकते हैं आधार


आधार कार्ड भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. बिना इसके आपके बहुत से काम अटक सकते हैं. अगर आपने अब तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है. तो जल्दी बनवा लीजिए आधार कार्ड बनवाने के लिए आप अपने क्षेत्र के नजदीकी आधार सेंटर जा सकते हैं. वहां जरूरी दस्तावेजों के साथ आपको अपनी जानकारी देनी होती है. इसके बाद आपको आधार कार्ड जारी कर दिया जाता है. बता दें इसके लिए कोई फीस नहीं लगती. 


यह भी पढ़ें: गलती से दो बार कट गया है टोल टैक्स तो कैसे मिलता है रिफंड? ये हैं नियम