Aadhaar Card Update: आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल स्कूल से लेकर बैंक तक सभी जगहों पर किया जा रहा है. इस कारण UIDAI की ओर से बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड जारी किया जाता है. ऐसे में अगर आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) नहीं किया जाता है, तो आप दिक्कत में फंस सकते हैं. आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अपडेट करा सकते हैं. ऑनलाइन तरीकों से कुछ ही चीजें अपडेट कराई जा सकती हैं.
हालांकि आधार कार्ड में बायोमेट्रिक और अन्य जानकारी अपडेट कराने के लिए सेंटर्स पर जाना होता है. इन सर्विस के लिए लोगों से कुछ चार्ज वसूल किया जाता है. इसी को लेकर UIDAI ने जानकारी दी है कि अगर कोई Aadhaar Card अपडेट करने पर अधिक चार्ज वसूल कर रहा है, तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
बाल आधार कार्ड अपडेट के लिए कोई चार्ज नहीं
यूआईडीएआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बाल आधार कार्ड में बायोमेट्रिक जानकारी पांच साल या 10 साल के बाद अपडेट कराना होता है. अगर यह जानकारी अपडेट नहीं कराई जाती है, तो आधार कार्ड उपयोग नहीं किया जा सकेगा. UIDAI ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि बाल आधार के लिए इनरोल कराने या फिर बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए कोई चार्ज नहीं वसूल किया जाता है.
एक्स्ट्रा चार्ज वसूले कोई तो करें यह काम
आधार जारी करने वाली संस्था ने कहा कि अगर बाल आधार को अपडेट करने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज वसूल करता है तो आप 1947 बजे पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा, आप यूआईडीएआई को help@uidai.gov.in पर मेल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अगर शिकायत सही पाई जाती है, तो सेंटर पर कार्रवाई की जाएगी. आधार कार्ड संबंधी किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर और मेल का उपयोग कर सकते हैं.
आधार अपडेट कराने पर कितना लगता है चार्ज
UIDAI की ओर से जानकारी दी गई है कि आपको किसी भी डेमोग्राफिक डिटेल जैसे नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, भाषा, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये देना होता है.