Aadhaar Card Update: 10 साल पुराने आधार कार्ड को ऐसे कर लें अपडेट, वर्ना अटक जाएंगे आपके काम
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसे समय पर अपडेट कराना जरूरी होता है. अब आप अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करा सकते हैं.
आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, जिसकी मदद से आपकी पहचान आसानी से हो सकती है. आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं के लिए भी किया जाता है. लेकिन अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है, तो आपके काम अटक सकते हैं. इससे बचने के लिए आप भी अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
फ्री में करें आधार कार्ड अपडेट
बता दें कि अब आप फ्री में आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. लेकिन इसका लाभ केवल 14 जून 2024 तक ही मिलेगा. 14 जून 2024 के बाद आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपके पैसे लगेंगे. आप बिना चार्ज दिए अपने आधार कार्ड को आसानी से अपडेट करवा सकते हैं और सेवाओं का बिना रुकावट लाभ ले सकते हैं.
आधार अपडेट कराने की डेडलाइन
अगर आप 14 जून के पहले आधार कार्ड अपडेट करवा लेते हैं, तो आपके दो फायदे होंगे एक तो आपका पैसा नहीं लगेगा और दूसरा आप किसी भी काम में आधार कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपका काम भी नहीं रुकेगा. आप UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर अपना आधार कार्ड मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं. यूआईडीएआई (UIDAI) 14 जून 2024 तक लोगों को फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की सर्विस दे रही है. आप इसे घर बैठे अपडेट करवा सकते हैं. इसे अपडेट करने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है.
फॉलो करें ये स्टेप्स
फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर यूआईडीएआई uidai.gov.in (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आप यहां जो भी जानकारी अपडेट करनी है, उस पर क्लिक कर सकते हैं. जैसे अगर आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना है, तो आप उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद आप मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए रजिस्टर्ड कर सकते हैं. इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें आपको डॉक्यूमेंट अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाकर आप अपनी डिटेल्स को अपडेट कर लें इसके बाद प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट और आइडेंटिटी को अपलोड कर दें.
डिटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
इस नंबर से आप अपने आधार अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं. जब भी आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा, तो आपके पास यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से एक मैसेज आ जाएगा.