Aadhaar Card: UIDAI ने दी अहम जानकारी, किसी भी तरह की शिकायत का चुटकियों में होगा समाधान
Aadhaar Card Update: अगर आप आधार कार्ड में जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं और आपको मदद चाहिए या किसी तरह की शिकायत करनी है तो यहां बताए गए तीन तरीकों से ये काम कर सकते हैं.
Aadhaar Card News: आधार कार्ड आज के समय में हर जगह उपयोग किए जाने वाला दस्तावेज बन चुका है. स्कूल में एडमिशन से लेकर आधार कार्ड का उपयोग बैंक अकाउंट खोलने तक किया जाने लगा है. ऐसे में अपने आधार कार्ड को अपडेट रखना बेहद जरूरी होता है. आधार कार्ड अपडेट नहीं करने की वजह से आपका जरूरी काम रुक भी सकता है.
ऐसे में अगर आपको अपने आधार कार्ड में किसी तरह की शिकायत है या किसी तरह की मदद चाहिए तो यह काम आप आसानी से कर सकते हैं. आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने जानकारी दी है कि कैसे आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यहां यूआईडीएआई की ओर से दी गई तीन तरीकों के बारे में बताया गया है. इन तरीकों से आप बिना परेशानी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
कहां कर सकते हैं शिकायत
UIDAI ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि नए नए ऑनलाइन कंप्लेंट फाइलिंग पोर्टल के साथ आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह एक बेहद सरल प्रॉसेस है. आप अपनी ही भाषा में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आपको जवाब दो भाषाओं में दिया जाता है. यहां पर आधार यूजर्स अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं. myAadhaar.uidai.gov.in लिंक पर जाकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
टोल फ्री नंबर की लें मदद
UIDAI की ओर से एक और सुविधा टोल फ्री नंबर 1947 भी जारी की गई है. इस नंबर पर आप कॉल या मैसेज करके अपने आधार स्टेटस की जानकारी से लेकर अपडेट और अन्य चीजों की जानकारी ले सकते हैं. साथ ही आप आधार पीवीसी कार्ड की जानकारी, शिकायत का स्टेटस, नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी पा सकते हैं.
मेल के जरिए भी करा सकते हैं शिकायत
अगर आपको किसी अन्य तरह की शिकायत है तो आप मेल के जरिए भी यक काम करा सकते हैं. इसके लिए आपको help@uidai.gov.in पर अपनी शिकायत भेजनी होगी. मेल के साथ आपको अपनी शिकायत, आधार कार्ड की जानकारी और अपने बारे में पूरी डिटेल देनी होगी. आपके शिकायत के आधार पर आपको पूरी डिटेल दी जाएगी.
यह भी पढ़ें
Financial Plans: साल 2023 में अपनाएं ये पांच अच्छी आदतें, आपके पास पैसों की कभी नहीं होगी कमी!