Aadhaar Card Update: फ्री में आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख आ गई है नजदीक, जल्दी उठा लें फायदा
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा दी जा रही है, जिन लोगों ने अब तक आधार अपडेट नहीं किया है वो इसका फायदा उठा सकते हैं.
Aadhaar Card Update: किसी भी सरकारी योजना में आवेदन करना हो या फिर कोई सिम कार्ड खरीदना हो... हर जगह आपसे आपका आधार कार्ड मांगा जाता है. यानी आज हर जरूरी काम के लिए आधार कार्ड होना जरूरी हो गया है. यही वजह है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के आधार कार्ड बन चुके हैं, जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं हैं उन्हें कई जगह परेशानी होती है. कई लोगों को आधार कार्ड में प्रिंट हुई गलत जानकारियों को लेकर भी परेशानी झेलनी पड़ती है, ऐसे में उन्हें इसमें करेक्शन कराना होता है. अब अगर आपके आधार कार्ड में भी लंबे समय से नाम या पता गलत जा रहा है तो आप इसे मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं, फ्री अपडेट करने की आखिरी तारीख भी नजदीक है.
ये है अपडेट की आखिरी तारीख
आखिरी तारीख से पहले आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में पता या नाम अपडेट करा सकते हैं. ऑफलाइन अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी. आधार कार्ड को 14 मार्च तक मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है. आप अपनी जन्मतिथि, मोबाइन नंबर या फिर पता आदि जैसी डीटेल मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं.
कैसे अपडेट करें आधार
आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं और इससे आधार अपडेट कर सकते हैं. सबसे पहले आपको आधार नंबर और वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) दर्ज करके लॉग इन करना होगा. इसके लिए आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आपकी पूरी डीटेल दिख जाएगी. करेक्शन के लिए आपसे दस्तावेज भी अपलोड करने को कहा जाएगा, जिसका साइज दो एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
सभी जानकारी भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, आपका आधार कार्ड अपडेट होकर आ जाएगा. आधार अपडेट की जानकारी आपको मैसेज के जरिए मिल जाएगी. जिसके बाद आप वेबसाइट से अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं. आप अगर ऑनलाइन आवेदन नहीं कर रहे हैं तो किसी नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर भी अपना आधार अपडेट कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए फीस देनी होगी.
ये भी पढ़ें - Shadi Anudan Yojana: शादी करने पर सरकार देती है 51 हजार का शगुन, आपके बड़े काम की है ये योजना