Aadhaar Card Update: मुफ्त में 14 जून तक किसे मिल रही आधार अपडेट करने की सुविधा?
Aadhaar Card Update: जिन लोगों ने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, वे लोग बिना किसी शुल्क के इसे अपडेट कर सकते हैं. अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है, तो आपको इसे अपडेट करवाना होगा.
![Aadhaar Card Update: मुफ्त में 14 जून तक किसे मिल रही आधार अपडेट करने की सुविधा? Aadhaar Card Update know who is getting the facility to update card Aadhaar Card Update: मुफ्त में 14 जून तक किसे मिल रही आधार अपडेट करने की सुविधा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/29/bd82e793568e091dda7858558b18e9bc1714391072444979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, जो हर जगह काम आता है. बता दें कि आधार कार्ड 10 साल की अवधि के लिए वैध होता है. अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है और आपने इसे अभी तक अपडेट नहीं करवाया है, तो आपको इसे अपडेट करवाना होगा.
फ्री में करें आधार कार्ड अपडेट
आप फ्री में अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कर रही है. इस सर्विस का आप 14 जून तक लाभ उठा सकते हैं. सरकार ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत लोगों को आधार कार्ड फ्री में अपडेट करने की अनुमति दी है.
आधार कार्ड अपडेट
बता दें कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 मार्च दी थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 जून कर दी है. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, वे लोग बिना किसी शुल्क के इसे अपडेट कर सकते हैं. यह फ्री सर्विस https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के myAdhaar portal पर उपलब्ध है. वही जो लोग CSC सेंटर पर जाकर जानकारी अपलोड करते हैं, तो उन्हें 50 रुपये का भुगतान करना होगा.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- आप घर बैठे अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खोलते ही होमपेज पर myAdhaar portal पर क्लिक करें.
- फिर आधार नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज कर आप लॉग-इन करें.
- लॉग-इन करते ही आपको अपनी डिटेल को चेक करना होगा, अगर आपकी डिटेल सही है, तो उसके आगे बने चेक बॉक्स पर टिक कर दें.
- अगर डेमोग्राफिक डिटेल गलत है, तो ड्रॉप डाउन मेनू से डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कर अपलोड कर दें.
- दस्तावेज को आप जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हैं.
- इन स्टेप्स को कर आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किन किसान परिवारों को मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ, क्या सही जवाब जानते हैं आप?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)