मुफ्त में अपडेट नहीं होंगी आधार में ये चीजें, लेना पड़ेगा सेंटर का अपॉइंटमेंट
Aadhaar Update Rules: आधार में कुछ जानकारियों को अपडेट करवाने के लिए आधार केंद्र में अपॉइंटमेंट लेना होता है. इनके लिए आपको फीस चुकानी पड़ती है. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
Aadhaar Update Rules: भारत में रहने वाले लोगों के पास कुछ दस्तावेज होने बेहद जरूरी है. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. इन दस्तावेजों में बात की जाए तो पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी हैं. इनमें आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है. देश की तकरीबन 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है.
आधार कार्ड बनवाते वक्त अक्सर लोगों से कुछ गलतियां हो जाती हो. जिनके चलते वह आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाते. हालांकि UIDAI की ओर से लोगों को आधार में जानकारी अपडेट करवाने का मौका मिलता है. लेकिन कुछ जानकारियों को अपडेट करवाने के लिए आधार केंद्र में अपॉइंटमेंट लेना होता है. इनके लिए आपको फीस चुकानी पड़ती है. चलिए आपको बताते हैं.
इन जानकारियों के लिए जाना होता है आधार सेंटर
आधार कार्ड में दो तरह की जानकारियां होती हैं एक डेमोग्राफिक जानकारी और एक बायोमेट्रिक जानकारी. डेमोग्राफिक जानकारी को आप ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं. लेकिन बायोमेट्रिक जानकारी को अपडेट करवाने के लिए आपको आधार सेंटर जाना होता है. बायोमेट्रिक जानकारी की बात की जाए तो आपके हाथों की सभी 10 उंगलियों के फिंगरप्रिंट, आपकी आंखों का आइरिस स्कैन और आपके चेहरे का फोटो. यह सब चीजें बायोमेट्रिक जानकारी में आती है. इनके लिए आप आधार केंद्र में पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होता है तभी आप इन्हें अपडेट करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: किस रैंक का पुलिस अधिकारी जब्त कर सकता है आपकी गाड़ी? ये हैं नियम
देनी होती है इतनी फीस
जैसे कि हमने आपके बताया आधार कार्ड में डेमोग्राफिक जानकारियां और बायोमेट्रिक जानकारियां होती हैं. बायोमेट्रिक जानकारियां अपडेट करवाने के लिए आपको आधार केंद्र में पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होता है. इसके बाद वहां मौजूद ऑपरेटर आपकी उस जानकारी को अपडेट करता है. बता दें UIDAI की ओर से बायोमेट्रिक जानकारी के लिए अलग फीस रखी गई है.
यह भी पढ़ें: गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में ज्यादा खर्च होती है गैस, ऐसे करें अपने सिलेंडर की बचत
तो वहीं डेमोग्राफिक जानकारी में अपडेट करवाने के लिए अलग फीस हैं. अगर आप किसी डेमोग्राफिक जानकारी में बदलाव करवाते हैं. तो उसके लिए आपको 50 रुपये की फीस चुकानी होती है. वहीं लेकिन अगर आप आधार सेंटर जाकर बायोमेट्रिक जानकारी में बदलाव करवा रहे हैं. तो उसके लिए आपको 100 रुपये की फीस चुकानी होती है.
यह भी पढ़ें: रेस्तरां अगर जबरन मांगे सर्विस चार्ज तो कहां शिकायत कर सकते हैं आप, क्या हो सकती है कार्रवाई?