Aadhaar Card Update Rules: भारत में रहने वालों के लिए कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन कहीं न कहीं पड़ ही जाती है. दस्तावेज में बात की जाए तो ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट, वोटर कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इनमें जो दस्तावेज सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वह है आधार कार्ड. भारत की तकरीबन 90 फीसदी से ज्यादा आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है.
आए दिन के किसी न किसी काम के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ ही जाती है. अक्सर आधार कार्ड में कई बार लोगों के कुछ गलत जानकारियां दर्ज हो जाती है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसके लिए यूआईडीएआई के जरिए लोगों को इसमें सुधार का मौका दिया जाता है. लेकिन इसमें कुछ जानकारियां ऐसी हैं. जिनमें सिर्फ एक बार ही बदलाव हो सकता है.
सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं यह जानकारी
आधार कार्ड में अगर कुछ अलग जानकारी दर्ज है और किसी और दस्तावेज में कुछ अलग जानकारी दर्ज है. तो ऐसे में आपको परेशानी उठानी पड़ती है. क्योंकि जानकारी मिसमैच हो जाती है. इसे ठीक करने के लिए आपको यूआईडीएआई की ओर से आपको बदलाव का मौका दिया जाता है. लेकिन कुछ जानकारियां ऐसी हैं.
यह भी पढे़ं: कंज्यूमर कोर्ट में आप खुद कैसे लड़ सकते हैं अपना केस? जान लीजिए जवाब
जो आप सिर्फ एक बार ही मौका मिलता है. अगर अपने आधार कार्ड में अपनी डेट ऑफ बर्थ गलत दर्ज करवा दी है. तो इसके लिए आपको सिर्फ एक बार ही ठीक करवाने का मौका दिया जाता है. तो वहीं इसके अलावा अगर आपने जेंडर गलत दर्ज करवा दिया है. तो भी आपको इसके लिए सिर्फ एक बार ही ठीक करवाने का मौका मिलता है.
यह भी पढे़ं: पैकेज्ड पानी और मिनरल वॉटर नहीं, उच्च जोखिम वाले जहर पी रहे हैं आप! FSSAI ने लिया हैरान करने वाला फैसला
इन जानकारियों को अपडेट करवाने के लिए मिलते हैं ज्यादा मौके
अगर आप अपने आधार कार्ड में दिए गए नाम में बदलाव करवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको दो मौके दिए जाते हैं. और वहीं अगर आप अपने एड्रेस में बदलाव करवाना चाहते हैं तो इसके लिए यूआइडीएआइ यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से कोई लिमिट तय नहीं की गई है. आप जितनी बार चाहे उतनी बार एड्रेस में बदलाव करवा सकते हैं.
यह भी पढे़ं: बिहार से दिल्ली आने वालों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने चला दी कम किराए वाली स्पेशल एसी ट्रेन!