आधार कार्ड में फोटो बदलवाना है बहुत आसान, चुकानी होती है इतनी फीस
Aadhaar Card Photo Change: बहुत पहले बनवाया था आधार कार्ड तब फोटो आई थी गंदी. तो उसे अपडेट करवा सकते हैं. क्या है उसके लिए प्रोसेस और कितनी देनी होगी फीस. चलिए जानते हैं.
Aadhaar Card Photo Change: साल 2010 में भारत में पहला आधार कार्ड जारी किया गया था. तब से लेकर अब तक आधार कार्ड भारत में एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है. साल 2024 के आंकडों के मुताबिक भारत में 90 प्रतिशत लोगों के पास आधार कार्ड है. सरकारी योजनाओं में लाभ लेने को लेकर स्कूलों और काॅलेजों में एडमिशन लेने पर भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.
भारत में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आधार कार्ड जारी किया जाता है. लेकिन कई बार लोग आधार कार्ड एप्लीकेशन जमा करते वक्त जानकारी भरते समय गलतियां कर देते हैं. लेकिन यूआईडीएआई द्वारा आपको इसमें करेक्शन की सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही आप आधार में फोटो भी बदलवा सकते हैं. कितना लगता है इसके लिए चार्ज क्या है पूरी प्रोसेस चलिए जानते हैं.
आधार सेंटर जाकर होगा फोटो अपडेट
आधार कार्ड में अगर आप कोई गलत जानकारी दर्ज करवा देते हैं. तो फिर यूआईडीएआई द्वारा आपको आधार अपडेट करने की फेसैलिटी दी जाती है. जिनमें कुछ जानकारियां आप ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं. लेकिन कुछ जानकारियों को अपडेट करवाने के लिए आधार सेवा केन्द्र जाना पड़ता है. अगर आप आधार कार्ड में अपना फोटो चेंज करवाना चाहते हैं. तो फिर इसके लिए आपको आधार सेवा केन्द्र जाना होगा.
जहां जाकर आपको बाॅयोमैट्रिक के जरिए अपना फोटो अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए आधार सेंटर पर जाकर आपको अपडेट फार्म भरकर जमा करना होता है. जिसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज करनी होगी. इसके बाद ऑपरेटर आपका नया फोटो क्लिक करेगा. और उसे सबमिट कर देगा. इसके बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट स्लिप मिलेगी. जिसे सभांल कर रखना होगा. आधार में फोटो अपडेट के लिए आपको 50 रुपये फीस देनी होगी.
कर सकते है ऑनलाइन डाउनलोड
आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाने के बाद उसे अपडेट होने के लिए 30 से 90 दोनों का समय लग सकता है. फोटो अपडेट होने के बाद आप चाहें तो ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको डाउनलोड आधार पर क्लिक करना होगा.
फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. जहां आपको आधार नंबर, या अपना एनरोलमेंट नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज करने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपो दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको वेरीफाई और डाउनलोड पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपका नया अपडेट आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: पैन कार्ड में नाम लिख गया है गलत, तो घर बैठे ही कर सकते हैं सही, जानें प्रोसेस