Aadhar Card Update: आधार कार्ड में ये चीज सिर्फ एक ही बार बदल सकते हैं आप, किसी को नहीं पता होगा ये नियम
Adhar Correction: आधार कार्ड में 16 अंको के नंबर को आप कभी अपडेट नहीं करवा सकते लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें आप केवल एक ही बार बदलवा सकते हैं.
![Aadhar Card Update: आधार कार्ड में ये चीज सिर्फ एक ही बार बदल सकते हैं आप, किसी को नहीं पता होगा ये नियम Aadhaar card you can update once Date of birth and gender UIDAI Rules Aadhar Card Update: आधार कार्ड में ये चीज सिर्फ एक ही बार बदल सकते हैं आप, किसी को नहीं पता होगा ये नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/bf78c7f0eaac02790e4672752a1605271715674336542855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो लगभग हर भारतीय के पास मौजूद है. वर्तमान में सरकार ने हर कागजी कार्यवाही के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है. वहीं आपके हर डॉक्यूमेंट और हर जरूरी चीज को भी आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है. कुल मिलाकर अगर आप भारत के नागरिक हैं तो आपके पास आधार कार्ड होगा ही. आधार कार्ड एक तरह से पहचान पत्र की तरह काम करता है, इसमें नागरिक के नाम से लेकर पते तक की जानकारी होती है. आधार कार्ड में आइडेंटिटी के लिए एक 16 अंको का नंबर दिया होता है जो हर आधार कार्ड पर मौजूद होता है. ऐसे में आप अपने आधार कार्ड में करेक्शन भी करवा सकते हैं. नाम से लेकर पते और जेंडर तक आप सभी में करेक्शन करवा सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, आधार कार्ड में एक चीज ऐसी होती है जिसे आप सिर्फ एक ही बार बदलवा सकते हैं. आज हम आपको उसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं.
इन चीजों में इतनी बार हो सकता है करेक्शन
अब आपको उन चीजों की जानकारी देते हैं, जिनमें सिर्फ एक ही बार करेक्शन हो सकता है. यानी आपको सिर्फ एक मौका मिलता है, जिसमें आप गलती को सुधार सकते हैं. आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ और जेंडर में एक ही बार करेक्शन किया जा सकता है. इसके अलावा नाम बदलने का मौका दो बार मिलता है. इस तरह के तमाम करेक्शन आप ऑनलाइन भी करवा सकते हैं, इसके लिए 50 रुपये की फीस देनी होती है. इसके अलावा आप आधार सेंटर पर जाकर भी अपने कार्ड में करेक्शन करवा सकते हैं.
इस चीज में कभी नहीं हो सकता करेक्शन
आधार कार्ड में जो आपका 16 अंकों का नंबर होता है उसे कभी भी नहीं बदला जा सकता है. यानी एक बार अगर आपको आधार नंबर जारी हो गया है तो वो आपके लाइफ टाइम तक रहेगा. आप नया आधार तो डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन दूसरे नंबर से आधार कार्ड नहीं बनवा सकते हैं. आधार में आपके फिंगर प्रिंट और रेटीना जैसे बायोमेट्रिक होते हैं. यही वजह है कि इसे फर्जी तरीके से दोबारा नहीं बनवाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Polling Booth Rules: पोलिंग बूथ पर क्या होता है दो रुपये वाला नियम, जिससे रोकी जा सकती है फर्जी वोटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)