Aadhaar Card Link: भारत में रहने के लिए लोगों के पास बहुत से दस्तावेज होने जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन किसी न किसी काम के लिए पड़ जाती है. इनमें बात की जाए तो ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड और आधार कार्ड शामिल होते हैं. इन सब में आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है.
स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं में लाभ लेने तक में आपको इसकी जरूरत पड़ जाती है. भारत में कुछ चीजें ऐसी हैं. जहां आपको आधार कार्ड लिंक करवाना होता है. इनमें बिना आधार कार्ड लिंक करवा काम नहीं चलता. इन तीन चीजों में आधार कार्ड लिंक ना हो तो फिर मुश्किल हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में.
पैन कार्ड
पैन कार्ड भारत में इस्तेमाल किए जाने वाला एक बेहद अहम दस्तावेज है. बैंकिंग और इनकम टैक्स से जुड़े सभी कामों के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है. भारत में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा पैन कार्ड जारी किया जाता है. लेकिन आपको बता दें पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक करवाना भी जरूरी होता है. अगर आप पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक नहीं करवाएंगे, तो फिर आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. ना सिर्फ आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है. बल्कि इसमें आधार लिंक करवाने के लिए बाद में आपको एक्स्ट्रा पेनल्टी भी चुकानी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बेस्ट हैं SBI की ये स्कीम्स, जान लें क्या हैं फायदे
बैंक खाता
भारत में लगभग सभी के बैंक खाते होते हैं. कुछ के बचत खाते होते हैं. तो कुछ के चालू खाते होते हैं. इन सभी खातों में एक चीज जो आम होती है. वह होती है आधार कार्ड. चाहे आपका खाता चालू खाता हो या बचत खाता हो आपको इसमें आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी होता है. अगर आपका आधार आपके बैंक खाते में लिंक नहीं होगा. तो आपका खाता इनऑपरेटिव हो जाएगा यानी आप उसमें ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. इसलिए बैंक खाते में भी आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: एक छोटी सी गलती और राशन मिलना हो जाएगा बंद, जरूर जान लें राशन कार्ड से जुड़ा ये नियम
मोबाइल नंबर
मोबाइल नंबर में भी आधार को लिंक करवाना जरूरी होता है. इससे आप सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. आपको इससे वेरिफिकेशन में मुश्किल नहीं होगी और आप बैंकिंग से जुड़े सभी काम भी कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: सात ज्योतिर्लिंग के एक साथ हो जाएंगे दर्शन, IRCTC ने लॉन्च किया ये कमाल का पैकेज