Aadhaar Voter ID Link: आधार से वोटर आईडी को लिंक करना क्या हो चुका अनिवार्य? आपने भी देखा मैसेज तो हो जाएं अलर्ट
Aadhaar Voter ID Link News: आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए सरकार ने अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत कई राज्यों में आधार से वोटर आईडी को जोड़ा जा रहा है.
![Aadhaar Voter ID Link: आधार से वोटर आईडी को लिंक करना क्या हो चुका अनिवार्य? आपने भी देखा मैसेज तो हो जाएं अलर्ट Aadhaar Voter ID Link is Mandatory Know viral message truth by PIB Fact Check Aadhaar Voter ID Link: आधार से वोटर आईडी को लिंक करना क्या हो चुका अनिवार्य? आपने भी देखा मैसेज तो हो जाएं अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/b5a14c1ec394460191678d87dd58d08a1676266568239330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aadhaar Voter ID Link Update: देश में नागरिक पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड दोनों का उपयोग (Voter ID Card Use) किया जाता है. वोटर आईडी की तुलना में आधार कार्ड (Aadhaar Card) का हर जगह पर इस्तेमाल किया जा रहा है. स्कूल से लेकर बैंक और किसी सरकारी योजना (Government Scheme) के लाभ के लिए आधार कार्ड का यूज किया जा रहा है.
केंद्र सरकार ने आधार को बैंक और पैन कार्ड से लिंक करने के लिए गाइडलाइन जारी की है. अगर पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया जाता है तो 31 मार्च 2023 के बाद आप पैन कार्ड का उपयोग नहीं कर पाएंगे. वहीं इन दिनों लोगों को एक ऐसा भी मैसेज मिला है, जिसमें कहा गया है कि वोटर आईडी को आधार से लिंक (Aadhaar Voter ID Link) करना अनिवार्य है. ये मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लोगों के पास क्या आ रहा मैसेज
अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इसके तहत कहा गया है कि चुनाव कानून (संशोधन) बिल, 2021 के मुताबिक, अब वोटर आईडी को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. इस काम को अभी करें, जिसके लिए आप चुनाव आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 डायल कर सकते हैं.
सामने आई वायरल मैसेज की सच्चाई
PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज की पड़ताल की है. पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि ये मैसेज पूरी तरह से फेक है. पीआईबी ने बताया कि सरकार ने किसी भी तरह से आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कराने के लिए नहीं कहा है. ये मैसेज फ्रॉड के उद्देश्य से भेजा गया हो सकता है.
आधार को वोटर आईडी से करा सकते हैं लिंक
पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से कहा गया है कि बिना किसी समस्या के आधार को वोटर आईडी से अपनी इच्छा के अनुसार लिंक करा सकते हैं, लेकिन सरकार ने इसके लिए कोई अनिवार्यता लागू नहीं की है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)