(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aadhar Card Center: आधार सेंटर खोलकर हर महीने करें हजारों की कमाई, एक क्लिक में जानें पूरा प्रोसेस
Aadhar Card Center: आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस लेने होते हैं, जो भी व्यक्ति आधार केंद्र खोलना चाहते हैं उन्हें यूआईडीएआई (UIDAI) की परीक्षा पास करनी होती है.
Aadhar Card Center: भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के तौर पर काम करता है. सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने से लेकर नौकरी के लिए फॉर्म भरने तक में इसकी बहुत जरूरत होती है. आजकल अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपका अधिकतर काम ठप पड़ जाएगा. बिना आधार कार्ड के किसान सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन या अन्य सब्सिडी के तहत भेजी जाने वाली किस्तें नहीं प्राप्त होगी तो लोगों को आधार कार्ड बनवाने की खूब जरूरत होती है-ऐसे में आधार कार्ड सेंटर खोलकर हजारों की कमाई की जा सकती है.
यूआईडीएआई सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आधार सेंटर खोलकर अच्छी कमाई की जा सकती है. हम आपको आधार सेंटर खोलने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं. आधार सेवा केंद्र के तहत आधार कार्ड के जुड़े कई काम होते हैं. इसमें आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना, आधार में दी गई जानकारी में बदलाव करना, आधार का प्रिंट निकालना, अपडेट करना, बायोमेट्रिक अपडेट करना सहित कई काम शामिल हैं.
आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस लेने होते हैं, जो भी व्यक्ति आधार केंद्र खोलना चाहते हैं, उन्हें यूआईडीएआई (UIDAI) की परीक्षा पास करनी होती है. एग्जाम पास करने के बाद यूआईडीएआई सर्टिफिकेट मिलती है. सर्टिफिकेट पास होने के बाद कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में अप्लाई करना होगा.
आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए जरूरी उपकरण
- आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल (आधार कार्ड का आईडी और पासवर्ड)
- स्कैनर (scanner)
- वेब कैमरा
- प्रिंटर
- लैपटॉप या डेस्कटॉप
आधार सेवा केंद्र के लिए योग्यता
- आधार केंद्र खोलने के लिए कम से कम मैट्रिक पास होना जरूरी है.
- केंद्र खोलने वाले की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होने चाहिए.
- केंद्र खोलने वाले को कंप्यूटर की नॉलेज हो.
कैसे खोलें आधार केंद्र सेंटर?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर क्लिक करें.
- इसके बाद My Aadhaar में जाएं वहां About Your Aadhaar टैब पर क्लिक करें.
- वहां Aadhaar Enrolment पर क्लिक करें.
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जहां By Enrollment Agency पर क्लिक करें.
- इसके बाद यहां अलग-अलग आधार कार्ड एजेंसी देने वाली कंपनियों की लिस्ट आएगी.
- जिस कंपनी से आधार कार्ड एजेंसी लेने चाहते हैं, उसकी पूरी जांच कर उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपने जिस कंपनी को सलेक्ट किया है, उसके नंबर पर उससे संपर्क करना होगा.
- संपर्क करने के बाद उस कंपनी के द्वारा बताए स्टेप्स को पूरा करें.
- इस प्रकार आपको आधार कार्ड एजेंसी मिल जाएगी.
हर महीने कितनी होगी कमाई
आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने में कमाई का अच्छा स्कोप है. आधार केंद्र खोलकर आसानी से 30000 से 35000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है. हालांकि इस सेंटर पर जितने ज्यादा ग्राहक आएंगे कमाई उतनी ज्यादा होगी. इससे जितना ज्यादा कारोबार चलेगा उतने ही और लोगों को रोजगार भी दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए सस्ते हो गए कई तरह के लोन, ब्याज दरों में हुआ ये चेंज