Aadhaar Card Update: अगर आप भारत के नागरिक हैं तो आज के समय में आपके पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है. आज के समय में आधार कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है. अगर आपके पास यह दस्तावेज नहीं है तो इससे आपके कई सारे सरकारी काम अटक सकते हैं. यहां तक कि अब बच्चों का आधार कार्ड होना भी अनिवार्य हो गया है. जिसको समय पर अपडेट किया जा सकता है. कई लोगों को अपने आधार कार्ड में संशोधन करवाने की जरूरत पड़ती है. वैसे तो आधार कार्ड में ज्यादा बदलाव नहीं होते हैं, लेकिन अगर आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो मात्र एक नंबर पर कॉल करके आप यह काम आसानी से करा सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करके आप आधार से जुड़ी सभी समस्याओं का हल ढूंढ पा सकते हैं. 


इस नंबर पर कॉल करने से होगा काम 


UIDAI की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आधार से जुड़ी अधिकतर समस्याओं का समाधान 1947 पर कॉल करके किया जा सकता है. अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ी कोई समस्या है तो आप 1947 पर कॉल करके उस समस्या को हल कर सकते हैं. यह हेल्पलाइन नंबर लगभग 12 भाषाओं में काम करता है. इसीलिए देश के किसी भी राज्य के लोग इस नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान का सकते हैं. 


इन भाषाओं में काम करता है नंबर 


इस हेल्पलाइन नंबर पर आप हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, मलयालम, मराठी, उड़िया, बंगाली, उर्दू और असमिया में बातचीत कर सकते हैं. UIDAI की जानकारी के अनुसार, आप 1947 नंबर डायल करके अपनी पसंद की भाषा चुनकर उस भाषा में बातचीत कर सकते हैं. 


इस समय पर कर सकते हैं कॉल 


अगर आपको भी आधार कार्ड संबंधी कोई समस्या है और आप भी इस नंबर पर कॉल करके अपनी परेशानी का समाधान करना चाहते हैं, तो आप सुबह 7 बजे से रात 11 बजे के बीच किसी भी समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नंबर की सुविधाएं आपके लिए सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेंगी. रविवार के दिन कोई भी प्रतिनिधि सुबह के 8 बजे से शाम के 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा. 


कॉल करने पर नहीं लगेगा चार्ज 


यह नंबर पूरी तरह से टोल फ्री है, इसका मतलब यह हुआ कि इस नंबर पर कॉल करने पर आपको कोई चार्ज देना होगा. इसके साथ ही आप IVRS मोड पर दिन में किसी भी समय इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - 


छठ पर रेलवे की सौगात! इन शहरों के बीच चलेंगी 122 से भी अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें