Required Documents: अगर आप भी ड्राइविंग करते हैं या फिर अक्सर बाहर का दौरा करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल हम आपको बताने वाले हैं पांच जरूरी दस्तावेजों के बारे में जो घर से बाहर निकलते वक्त आपको अपने रखने ही चाहिए. ऐसा हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि अगर आपको पुलिस रोकती है या कोई दुर्घटना होती है, तो अचानक ढेर सारे सवाल सामने आ जाते हैं, जैसे- क्या आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, गाड़ी की आरसी है? आधार कार्ड है? या अन्य दस्तावेज है या नहीं. ये डॉक्यूमेंट नहीं होने की स्थिति में आपको कभी कभी इसकी भारी रकम चुकानी पड़ सकती है और परेशान भी होना पड़ सकता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे की अगर आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपके पास ये डॉक्यूमेंट होने ही चाहिए. 


आधार कार्ड


आधार कार्ड आजकल हर सरकारी और गैर सरकारी कार्यों के लिए लगभग अनिवार्य हो गया है. भारत सरकार बड़ी संख्या में जब भी किसी जनहितकारी योजना की शुरुआत करती है तो उसमें सबसे पहली शर्त आधार कार्ड की रखी जाती है. आधार कार्ड आपके पते और जन्म तिथि का प्रमाण होता है जिससे आप अपनी पहचान दिखाते हैं. किसी भी सरकारी काम के सत्यापन के लिए आधार कार्ड बेहद जरुरी होता है. एटीएम या कैश ना होने की स्थिति में आप पैसे निकालने के लिए अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.


ड्राइविंग लाइसेंस 


अगर आप ड्राइविंग कर रहे हैं तो सबसे सबसे महत्वपूर्ण, आपका ड्राइविंग लाइसेंस है. ड्राइविंग लाइसेंस ही है जो यह साबित करता है कि आपको कानूनी रूप से वाहन चलाने की अनुमति है. यदि आपको ट्रैफिक पुलिस रोकती है या दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, तो यह पहली चीज होगी जो आपसे मांगी जाएगी. नवीनतम मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, न्यूजीलैंड, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्जरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन, जर्मनी, भूटान, कनाडा और मलेशिया जैसे विभिन्न देश भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस एक्सेप्ट करते हैं, यानि कि वहां पर भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस मान्य होगा.


राशन कार्ड


राशन कार्ड राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों को दी जाने वाली राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्रणाली को प्राप्त करने के लिए दिया जाने वाला एक कार्ड है. इस कार्ड से सब्सिडी वाले खाद्यान्न, गेहूं, चीनी, और केरोसिन खरीदने के लिए भारतीय नागरिकों के पास ये होना बेहद जरूरी है. राशन कार्ड के बिना आप सरकार की खाद्य सुरक्षा योजनाओं का फायदा नहीं उठा सकते.


शैक्षणिक प्रमाण पत्र


यह एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत आपको जिंदगी के हर मोड़ पर पड़ सकती है. अपनी उच्चतम शिक्षा के दस्तावेज अपने पास जरूर रखें. इसके जरिए आप सरकार की कई सारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं, इसके अलावा आप विभिन्न पदों पर अलग अलग महकमों के लिए निकली नौकरी की भर्तियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. यह दस्तावेज प्रमाणित करते हैं कि आपने किसी विशेष विषय या क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त कर लिया है. इसके अलावा इनसे यह भी प्रमाणित होता है कि आपने किस समय अपनी शिक्षा को प्राप्त किया और कौन से संस्थान से किया.


पैन कार्ड


पैन कार्ड (PAN) का मतलब है Permanent Account Number. या फिर स्थाई खाता संख्या. यह कार्ड आयकर विभाग भारत के नागरिकों को जारी करता है. यह सिर्फ उन्हीं नागरिकों को मिलता है जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होती है. यही विभाग विदेश में रहने वाले नागरिकों और एक वित्तीय वर्ष के दौरान एक सौ बयासी दिनों से अधिक तक भारत में रहने वाले विदेशियों को भी पैन कार्ड उपलब्ध करवाता है. पैन कार्ड की मदद से आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं, इसके अलावा लोन लेने के लिए भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है.


यह भी पढ़ें: घर बैठे ऐसे बर्थ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं आप, काफी आसान है तरीका