Aadhaar Card Money Withdraw Process: भारत में आपके लगभग सारे काम, खरीदारी अब ऑनलाइन पेमेंट के जरिए हो जाती है. इसलिए अब लोगों को ज्यादा कैश साथ रखने की जरूरत नहीं होती. लेकिन फिर भी कई कामों के लिए कैश चाहिए रहता है. भारत में किसी को अगर कैश की जरूरत हो तो उसे या तो बैंक जाना होता है.


या फिर कैश निकालने के लिए एटीएम जाना होता है. लेकिन इसके अलावा भी आपके पास एक और सरल तरीका है. आप अपने आधार कार्ड के जरिए भी कैश निकाल सकते हैं. किस तरह निकाल सकते है आधार कार्ड की मदद से पैसे. क्या है इसके लिए प्रक्रिया और लिमिट चलिए आपको बताते हैं.  


आधार कार्ड से ऐसे निकालें पैसे


अब अगर आपको पैसे निकालने हों तो आपको बैंक या फिर एटीएम मशीन जाने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके भी पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो तभी आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) लान्च किया है. जिसके जरिए आप किसी भी माइक्रो एटीएम पर अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके फिंगरप्रिंट लगाकर पैसे निकाल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: अपने आधार कार्ड से परिवार के सदस्यों का आधार कैसे लिंक कर सकते हैं आप? ये रहा प्रोसेस


इस प्रोसेस को करें फाॅलो


सबसे पहले आपको माइक्रो एटीएम में 12 डिजिट का अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होता है. इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर पर अपना थंब प्रिंट देना होगा. इसके बाद आपको बहुत से ट्रांज़ैक्शन के ऑप्शन दिखा जाएंगे. जिसमें मनी ट्रांसफर, और पैसे निकालने का ऑप्शन मिलेगा. जिसमें अगर आपको पैसे निकालने है. तो मनी विड्रो के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अमाउंट दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको बैंक ऑपरेटर पैसे दे देगा. आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ें: सालभर में बना देंगे करोड़पति... दिहाड़ी मजदूरों को भी नहीं बख्श रहे स्कैमर्स, इस तरह के झांसे में कभी न आएं


क्या है इसके लिए लिमिट?


आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए अलग-अलग बैंकों ने अलग-अलग लिमिट तय की है. कुछ बैंकों में जहां यह लिमिट 10 हजार रुपये है. तो वहीं कुछ बैंकों में यह लिमिट 50 हजार रुपये है. बता दें कुछ बैंकों ने सुरक्षा के लिहाज से आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम को डिसेबल किया हुआ है.


यह भी पढ़ें: फ्लाइट में सफर के दौरान डैमेज हो जाए बैग तो कैसे मिलता है मुआवजा? जानें क्या हैं नियम