ABHA Card Benefits: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं लेकर आती है. देश के तमाम लोगों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिलता है. भारत सरकार ने साल 2018 में गरीब जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत भारत सरकार लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देती हैं. इसके लिए भारत सरकार लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करती है.
जिससे आप किसी भी अस्पताल में दिखाकर मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते हैं. भारत सरकार पिछले कुछ समय से डिजिटाइजेशन को भी बढ़ावा दे रही है. इसलिए सरकार ने आयुष्मान योजना से जुड़ा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड यानी आभा कार्ड भी जारी कर दिया है. किस तरह होता है इसका इस्तेमाल, कैसे इससे इलाज में होता है फायदा. घर बैठे किस तरह कर सकते हैं अप्लाई. चलिए बताते हैं.
आभा कार्ड से होती है इलाज में सुविधा
भारत सरकार ने अब आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड यानी आभा कार्ड भी जारी कर दिया है. यह एक डिजिटल मेडिकल कार्ड होता है. भारत सरकार ने अपने डिजिटल हेल्थ सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इस कार्ड को शुरू किया है. आभा कार्ड के अंदर आपका मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटल स्टोर होता है. आपने किन बीमारियों का इलाज करवाया है. आपने कहां-कहां इलाज करवाया है. आप कौन सी दवाई ले रहे हैं. आपकी हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी इस कार्ड के अंदर दर्ज होती है.
यह भी पढ़ें: इस योजना में रोजाना मिलेंगे 500 रुपये, तो साथ ही बिना गारंटी दिया जाएगा लोन, ऐसे करें अप्लाई
कार्ड में 14 अंकों का यूनिक कोड होता है. इसके साथ ही क्यूआर कोड भी होता है. जब आप किसी अस्पताल में इलाज करवाने जाते हैं. तो आपको आमतौर पर अपने प्रीवियस इलाज की मेडिकल फाइल लेकर जानी होती है. लेकिन आभा कार्ड के होने से आपको फाइल ले जाने की झंझटों से छुटकारा मिल जाएगा. आप डॉक्टर से जाकर सीधे मिल पाएंगे और आभा कार्ड की मदद से डॉक्टर आपकी पुरानी मेडिकल हिस्ट्री बड़ी आसानी से चेक कर लेगा. जिससे आपको तुरंत इलाज मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें:जिले के किन अस्पतालों में करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड से इलाज, इस तरह करें पता
इस तरह करें आभआ कार्ड के लिए अप्लाई
देश का कोई भी नागरिक आभा कार्ड बनवा सकता है. आप घर बैठे ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आभा कार्ड बनवाने के लिए आपको आभा कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको 'आभा नंबर बनाएं' पर क्लिक करना होगा.
फिर आपको अपना आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आप आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जो सेलेक्ट करते हैं.. उसका नंबर डालना होगा. इसके बाद आपको नीचे दिख रहा है 'I Agree' के बॉक्स पर राइट टिक करना होगा. इसके बाद जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक उस पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करदें. इसके बाद आपका आभा कार्ड बन जाएगा.
यह भी पढ़ें: बेटी के भविष्य की चिंतो को दूर करेगी ये स्कीम, पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए हो जाएगा इंतजाम