क्या आभा कार्ड में भी मिलता है पांच लाख रुपये तक का बीमा, आखिर इसे बनवाने का फायदा क्या?
Abha Card Benefits: क्या आयुष्मान कार्ड की तरह आभा कार्ड में भी 5 लाख तक का फ्री इलाज करवाने की सुविधा मिलती है. क्या होते हैं आभा कार्ड बनवाने के फायदे. चलिए आपको बताते हैं.
Abha Card Benefits: भारत सरकार देश के नागरिकों को फ्री इलाज करवाने का मौका देती है. सरकार ने इसके लिए साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है. सरकार की ओर से योजना में लाभ लेने वाले लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है. इस कार्ड को दिखाकर योजना में सूचीबद्ध किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा ली जा सकती है.
आयुष्मान कार्ड के साथ भारत सरकार ने अब आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड जिसे आभा कार्ड भी कहा जाता है, नागरिकों के लिए जारी कर दिया है. क्या आयुष्मान कार्ड की तरह आभा कार्ड में भी 5 लाख तक का फ्री इलाज करवाने की सुविधा मिलती है. क्या होते हैं आभा कार्ड बनवाने के फायदे. चलिए आपको बताते हैं.
आभा कार्ड से करवा सकते हैं 5 लाख का फ्री इलाज?
भारत सरकार ने आभा कार्ड डिजिटल हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के लिए जारी किया है. जैसा कि इस कार्ड का पूरा नाम है आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड यानी इस कार्ड का इस्तेमाल आपका हेल्थ अकाउंट बनाने के लिए किया जाता है. पर आप इस कार्ड का इस्तेमाल फ्री इलाज करवाने के लिए नहीं कर सकते हैं. उसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड की ही जरूरत पड़ेगी.
भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक के फ्री इलाज के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. पात्रताओं को पूरा करने वाले लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है. तो वहीं बात आभा कार्ड की करें तो इसके लिए कोई पात्रता नहीं है. भारत में कोई भी चाहे तो अपना आभा कार्ड बनवा सकता है.
यह भी पढ़ें: पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को कितने साल में जमा कराना होता है जीवन प्रमाण पत्र? जान लें इसके नियम
आभा कार्ड के क्या होते हैं फायदे
आभा कार्ड जिसे आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड भी कहा जाता है. यह एक डिजिटल हेल्थ कार्ड होता है. इस कार्ड के अंदर आपकी हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारी इंक्रिप्टेड होती है. एक तरह से कहा जाए तो यह कार्ड आपकी डिजिटल मेडिकल फाइल होता है. जिसमें यह जानकारी होती है कि आपने अब तक कहां-कहां इलाज कराया है. आपका किन-किन बीमारियों का डायग्नोज हुआ है. किन चीजों से आपको एलर्जी है. आपका ब्लड ग्रुप क्या है. आप वर्तमान में किन दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना में कितने क्षेत्रफल तक बनवा सकते हैं घर, जानें क्या हैं इसे लेकर नियम
आभा कार्ड अपनी मेडिकल जानकारी को डिजिटल स्टोर करने का ऑप्शन देता है. इस जानकारी को आप कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं. जब आप किसी अस्पताल या डॉक्टर के पास जाते हैं तो उसे कार्ड के जरिए आपकी मेडिकल हिस्ट्री चेक कर सकता है. इस कार्ड में 14 अंकों का यूनिक नंबर होते हैं. जिस तरह आधार कार्ड में नंबर दिया जाता है इसी तरह इस कार्ड में भी नंबर दिया जाता है. आधार कार्ड की तरह ही आभा कार्ड में भी कर कोड होता है.
यह भी पढ़ें: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकता है किसान योजना का लाभ, जरूरी है जानना योजना का ये नियम