ABHA Card Benefits: भारत सरकार ने ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत भारत सरकार देश के नागरिकों को फ्री इलाज की सुविधा देती है आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को योजना में रजिस्टर्ड अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवाने का मौका मिलता है. भारत सरकार इसके लिए आयुष्मान कार्ड जारी करती है.


जिसके तहत लाभार्थी फ्री इलाज करवा सकते हैं. अब भारत सरकार ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट में सभी नागरिकों को रजिस्टर करवाने की सुविधा दे दी है. आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी आभा कार्ड सभी भारतीय बनवा सकते हैं. क्या होते हैं इसके फायदे और क्या इससे हो सकता है फ्री इलाज. चलिए आपको बताते हैं. 


आभा कार्ड के फायदे


आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी आभा कार्ड एक तरह से डिजिटल हेल्थ कार्ड होता है. इस कार्ड में आपके स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारी दर्ज होती है. जिसमें आपने कहां इलाज कराया होता है. आपको कौन-कौन सी बीमारियां होती हैं. किस चीज से आपको एलर्जी होती है. आपका ब्लड ग्रुप, किस तरह की दवाई आप ले रहे हैं. यह सारी जानकारियां इस कार्ड में डिजिटली स्टोर होती हैं 


यह भी पढे़ं: अपनी संपत्ति को कैसे गिफ्ट कर सकते हैं आप? जानें इसे लेकर क्या हैं नियम


आभा कार्ड में आधार कार्ड की तरह की एक क्यूआर कार्ड होता है. इस क्यूआर कार्ड को कोई स्कैन करेगा तो वह आपकी मेडिकल हिस्ट्री देख सकेगा. इस कार्ड के होने से आपको अपने मेडिकल रिकाॅर्ड की फाइल साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आभा कार्ड 14 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है. जो सभी के लिए अलग-अलग होता है. 


यह भी पढे़ं: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेगा सालाना 1 लाख से ज्यादा का ब्याज, इस तरह करें आवेदन


क्या करवा सकते हैं फ्री इलाज?


आभा कार्ड भारत सरकार ने डिजिटल हेल्थ सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया है. लेकिन आपको बता दें इस कार्ड के जरिए आप आयुष्मान योजना का लाभ लेकर फ्री इलाज नहीं करवा सकते. फ्री इलाज करवाने के लिए आपको आयुष्मान कार्ड की जरूरत पड़ेगी. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भारत सरकार ने कुछ पात्रता की है सभी लोग आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते. तो वहीं आभा कार्ड को लेकर इस तरह की कोई पाबंदी नहीं है. भारत का हर एक नागरिक आभा कार्ड बनवा सकता है. 


यह भी पढे़ं: सिर्फ इन महिलाओं को ही मिल सकता है उज्ज्वला योजना में लाभ, जानें कौनसी महिलाएं नहीं ले सकतीं लाभ