ABHA Card: जिन लोगों का आभा कार्ड नहीं बनेगा, उन्हें क्या नुकसान? जानें अपने काम की बात
ABHA Card Benefits: आभा कार्ड को डिजिटल मेडिकल फाइल कह सकते हैं. इसके इस्तेमाल से इलाज संबधी काम आसान हो जाते है. चलिए आपको बताते हैं जिन लोगों का आभा कार्ड नहीं बनता. उन्हें क्या नुकसान हो सकते हैं.
ABHA Card Benefits: भारत सरकार देश के लोगों के लिए तरह के कार्ड जारी करती है. इन सभी कार्ड्स का इस्तेमाल अलग-अलग कामों के लिए होता है. सरकार फ्री इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जारी करती है. वोट देने के लिए वोटर कार्ड जारी करती है. इनकम टैक्स और बैंकिंग से जुड़े कामों के लिए पैन कार्ड जारी करती है. पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड जारी किया जाता है.
साल 2021 में भारत सरकार ने आभा कार्ड भी लॉन्च किया. यह कार्ड बाकी सभी कर्म से अलग है. इस कार्ड के न होने से लोगों के काम तो नहीं रुकते. लेकिन इसके इस्तेमाल आपके काफी कम आसान हो जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बनता उन्हें क्या नुकसान हो सकते हैं.
आभा कार्ड न होने के नुकसान
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी आभा कार्ड भारत सरकार की ओर से जारी किए जाने वाला एक डिजिटल हेल्थ कार्ड है. इस कार्ड के अंदर आपका पूरा मेडिकल रिकार्ड मौजूद होता है. इससे आप अपनी हेल्थ रिलेटेड इनफॉरमेशन बड़ी आसानी से और सेफ्टी के साथ डिजिटल स्टोर कर सकते हैं. जिन लोगों के पास आभा कार्ड नहीं होता. उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी अलग-अलग जगहों पर बिखरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज से महिला सम्मान योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
जिससे जरूरत के समय पर सारी जानकारी मौजूद नहीं हो पाती. और जब आप अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं. तो आपके पास प्रीवियस मेडिकल रिकॉर्ड नहीं होता. जिससे फिर इलाज में समस्या आ सकती है. आभा कार्ड होने से आपकी सारी मेडिकल हिस्ट्री एक ही कार्ड में मौजूद रहती है. जिसे डॉक्टर या अस्पताल आसानी से चेक कर सकता है.
यह भी पढ़ें: डिजिटल होने जा रहा PAN 2.0, क्या इसके बाद भी पड़ेगी फिजिकल पैन कार्ड की जरूरत?
कैसे बनवाएं आभा कार्ड?
आभा कार्ड बनवाने का तरीका बेहद सरल है. और इसे बनवाने के लिए सरकार की ओर से कोई फीस भी नहीं ली जाती. इसे बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आभा कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर https://ndhm.gov.in/पर जाना होगा. इसके बाद आपको आभा नंबर बनाएं पर क्लिक करना होगा. फिर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड के नंबर से आभा कार्ड बनाने के लिए चुनना होगा.
अगर आप आधार कार्ड का ऑप्शन चुनते हैं. तो आपको तुरंत ही आभा नंबर मिल जाएगा. वहीं आप ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करके अप्लाई करते हैं. तो फिर इसके बाद आपके नजदीकी जन सेवा केन्द्र जाकर आभा नंबर मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें: फर्जी तरीके से बनवाया आयुष्मान कार्ड तो पड़ जाएंगे मुसीबत में, जान लें क्या मिल सकती है सजा