ABHA Card: भारत सरकार देश के लोगों के लिए कई योजनाएं लेकर आती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. अलग-अलग लोगों की जरूरत के हिसाब से सरकार योजनाएं लेकर आती है. स्वास्थ्य सभी के जीवन का एक बेहद अहम हिस्सा होता है. इसीलिए लोग बीमारियों के खर्च से बचने के लिए पहले ही हेल्थ इंश्योरेंस ले लेते हैं. लेकिन कई लोग हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले पाते. ऐसे लोगों की मदद करती है भारत सरकार.


सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए जाते हैं. इसके तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज हो सकता है. उसके साथ ही भारत सरकार अब सभी लोगों के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी आभा कार्ड भी बना रही है. इसके लिए सरकार ने किसी तरह की पाबंदी नहीं रखी है. अगर आपको अब तक आभा कार्ड नहीं मिला है तो आप घर बैठे ही इसे हासिल कर सकते हैं. किस तरह चलिए आपको बताते हैं. 


किस तरह बनवाएं आभा कार्ड?


भारत सरकार ने ने डिजिटल हेल्थ सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए अब आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी आभा कार्ड बनवाना शुरू कर दिया है. देश का कोई भी नागरिक आभा कार्ड बनवा सकता है. अगर आपको अपना आभा कार्ड मिला नहीं है तो आप घर बैठे ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आभा कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आभा कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/ पर जाना होगा. 


इसके बाद आपको 'आभा नंबर बनाएं' पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपना आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. आप आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जो भी सेलेक्ट करते हैं उसका नंबर आपको दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको नीचे दिख रहा है 'मैं सहमत हूं' के बॉक्स पर टिक करना होगा.  इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे सबमिट करने के बाद आपका आभा कार्ड बन जाएगा. 


यह भी पढे़ं: राशन कार्ड धारकों के पास बचे सिर्फ इतने दिन, वरना ये दो चीजें मिलनी हो जाएंगी बंद


आयुष्मान कार्ड जैसा होता है आभा कार्ड?


भारत सरकार ने आभा कार्ड डिजिटल हेल्थ सिस्टम को देश में बढ़ाने के लिए शुरू किया है. क्या आभा कार्ड से फ्री इलाज हो सकता है? क्या यह आयुष्मान कार्ड की तरह होता है. तो आपको बता दें ऐसा बिल्कुल नहीं है. आभा कार्ड पूरी तरह से एक अलग कार्ड होता है. इसमें आपका मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटली स्टोर होता है. यह 14 अंकों का एक यूनिक कार्ड होता है. जिसमें क्यूआर कोड होता है. 


यह भी पढे़ं: महज 20 रुपये में मिलेगा दो लाख का बीमा, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?


आप किन बीमारियों के इलाज करवा रहे हैं. आपने कहां इलाज करवाया है. आप कौन सी दवाई ले रहे हैं. आपका ब्लड ग्रुप क्या है. आपको किस चीज से एलर्जी है. यह सारी जानकारी इस कार्ड में दर्ज होती है. जब आप कहीं इलाज के लिए जा रहे होते हैं. तो आपको अपने साथ डॉक्यूमेंट ले जाने की जरूरत नहीं होती. आप आभा कार्ड ले जाकर ही काम चला सकते हैं.


यह भी पढे़ं: आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवाने के लिए बचे इतने दिन, इस तरह उठाएं फायदा