कैसे बनवा सकते हैं आभा कार्ड, इसे आधार कार्ड से क्यों किया जा रहा लिंक?
ABHA Card: क्या होता है आभा कार्ड का फायदा. किस तरह बनवाए जाते हैं आभा कार्ड. और आधार कार्ड से क्यों किया जा रहे हैं आभा कार्ड लिंक चलिए आपको बताते हैं.
ABHA Card: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. देश के करोड़ों लोगों को सरकार की योजना को लाभ मिलता है भारत में कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए भारत सरकार आपको कार्ड जारी करती है. जिसमें आपकी सारी जानकारी मौजूद होती है. भारत सरकार ने गरीब जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की है.
साल 2018 में इस योजना का आगाज हुआ था. आज देश के करोड़ों लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं. तो वहीं अब सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत आभा कार्ड भी बनवाने शुरू कर दिए हैं. इस कार्ड में आपकी हेल्थ और मेडिकल हिस्ट्री की पूरी जानकारी होती है. जानें किस तरह बनवाए जाते हैं आभा कार्ड. और आधार कार्ड से क्यों किया जा रहे हैं आभा कार्ड लिंक चलिए आपको बताते हैं.
किस तरह बनवाएं आभा कार्ड?
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता कार्ड यानी आभा कार्ड (ABHA Card) को कई तरीकों से बनवाया जा सकता है. इसके लिए आप चाहें तो आभा कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद 'ABHA नंबर बनाएं' पर क्लिक करें. फिर आभा कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें. फिर अपना आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट डिले होने पर भड़कीं श्रुति हासन, जानें ऐसा होने पर कितना और कैसे मिलता है मुआवजा
इसके बाद घोषणा को पढ़ें और 'मैं सहमत हूं' के ऑप्शन पर टिक करें. इसके बाद आपके अपना नंबर दर्ज करें फिर 'सबमिट' पर क्लिक करें. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक आए ओटीपी के दर्ज करके सबमिट करें. आप चाहें तो नजदीकी सीएसी सेंटर जाकर भी आभा कार्ड बनवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: गाड़ी पर क्या-क्या लिखने से कट सकता है आपका चालान, शायरी लिखने वाले हो जाएं सावधान
आधार कार्ड से आभा कार्ड लिंक होना जरूरी?
आभा कार्ड बनवाने के लिए नॉर्मली आपको आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. जो लोग आभा कार्ड को आधार कार्ड के जरिए बनवाते हैं. उनका आधार कार्ड ऑटोमेटेकली लिंक हो जाता है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो लोग ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए आभा कार्ड बनवाते हैं.
इन लोगों को अपना आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी होता है. भारत सरकार ने इसे अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है. भारत में जितने भी पहचान पत्र हैं या दस्तावेज हैं. सभी को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: क्या सिर्फ कैंसर के इलाज के लिए भी होता है कोई इंश्योरेंस, कितना होता है इसका प्रीमियम?