खबर देश की हो या दुनिया की. बात ज्ञान की हो या विज्ञान की. राजनीति के हर पहलू से रूबरू होना हो या धर्म-कर्म से जुड़ा हर रिवाज जानना हो. मनोरंजन की दुनिया की हर गॉसिप को देखना हो या सेहत से जुड़ी हर कड़ी को परखना हो. हर खबर में आपको जो रखता है सबसे आगे, वह है एबीपी. यहां खबरें एकदम निष्पक्ष होती हैं और बेहद सटीक भी. अब डीडी फ्री डिश पर एबीपी न्यूज का चैनल नंबर बदल गया है. 


अब इस चैनल नंबर पर दिखेगा एबीपी न्यूज


डीडी फ्री डिश पर अब एबीपी के चैनल नंबर में बदलाव हुआ है. आपका पसंदीदा यह चैनल आपको अब डीडी फ्री डिश के चैनल नंबर 10 पर देखने के लिए मिलेगा. बता दें कि डीडी फ्री डिश भारत का एकमात्र फ्री-टु-एयर (FTA) डायरेक्ट-टु-होम (DTH) है. डीडी फ्री डिश देखने वालों को किसी भी तरह का मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है. बता दें कि डीडी फ्री डिश के चैनल नंबर 10 पर एबीपी न्यूज एक अक्टूबर से दिखाई देगा. 






 


बाकी जगह इस चैनल पर दिखता है एबीपी न्यूज


अगर बाकी डीटीएच की बात करें तो टाटा प्ले पर एबीपी न्यूज को चैनल नंबर 504 पर देखा जा सकता है. वहीं, एयरटेल डीटीएच पर एबीपी न्यूज का चैनल नंबर 309 है. अगर आप डिश टीवी के यूजर हैं तो एबीपी न्यूज चैनल नंबर 650 पर देख सकते हैं. सन डीटीएच पर एबीपी न्यूज चैनल नंबर 579 पर मिलता है. इसके अलावा डी2एच पर एबीपी न्यूज को चैनल नंबर 739 पर देख सकते हैं.


कैसे लगवा सकते हैं डीडी फ्री डिश?


जानकारी के मुताबिक, डीडी फ्री डिश भारत की पहली फ्री-टु-एयर डायरेक्ट-टु-होम उपग्रह टेलीविजन सर्विस है. इसे प्रसार भारती ऑपरेट करता है. डीडी फ्री डिश को पहले डीडी डायरेक्ट+ के नाम से जानते थे. दिसंबर 2004 में शुरू हुए डीडी फ्री डिश के लिए कोई मंथली चार्ज नहीं देना होता है. हालांकि, इसे लगवाने के लिए सेट-टु-बॉक्स (STB) और डिश एंटीना खरीदना होता है. इसकी कीमत करीब दो हजार रुपये होती है. डीडी फ्री डिश भारत के सभी राज्यों में उपलब्ध है.