एसी खरीदते वक्त 90% लोग करते हैं ये गलती, बाद में चुकानी पड़ती है कीमत
AC Buying Tips: एसी खरीदते वक्त अक्सर बहुत से लोग एक गलती कर देते हैं. और जिसके चलते उन्हें बाद में बहुत से रुपए चुकाने पड़ जाते हैं. चलिए जानते हैं क्या है वह गलती कैसे बच सकते हैं आप.
AC Buying Tips: भारत के काफी राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी इतनी है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हुआ जा रहा है. तो उसी के साथ ही बढ़ते तापमान ने और तपती तेज धूप ने लोगों का घरों में रहना भी मुहाल कर दिया है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें सबसे अच्छा तरीका है घरों में एसी का इस्तेमाल करना.
एसी का इस्तेमाल कूलर के इस्तेमाल से थोड़ा सा महंगा होता है. एसी कूलर से ज्यादा बिजली खपत करती है. एसी का बिल ज्यादा आता है. एसी खरीदते वक्त अक्सर बहुत से लोग एक गलती कर देते हैं. और जिसके चलते उन्हें बाद में बहुत से रुपए चुकाने पड़ जाते हैं. चलिए जानते हैं क्या है वह गलती कैसे बच सकते हैं आप.
सस्ते एसी के चक्कर में कम रेटिंग एसी
अगर आप एसी खरीदने जाएंगे तो मार्केट में आपको एक स्टार रेटिंग एसी से लेकर 5 स्टार रेटिंग एसी तक मिल जाएंगे. एसी की रेटिंग जितनी ज्यादा होगी उतनी ही ज्यादा एसी की कीमत होगी. यानी अगर आप 3 स्टार एसी खरीदेंगे. तो वह आपको फाइव स्टार रेटिंग एसी के मुकाबले काफी सस्ता मिल जाएगा.
और बहुत से लोग बस यही गलती कर बैठते हैं. कुछ पैसे बचाने के चक्कर में लोग कम रेटिंग वाली एसी खरीद लेते हैं. हालांकि लोग एसी खरीदते वक्त तो पैसे बचा लेते हैं. लेकिन बाद में उन्हें वह पैसे चुकाने पड़ जाते हैं.
आता है ज्यादा बिजली बिल
अगर आप 3 स्टार रेटिंग एसी और फाइव स्टार रेटिंग एसी को कंपेयर करते हैं तो दोनों में कूलिंग को लेकर आपको फर्क नजर नहीं आएगा. लेकिन एसी के इस्तेमाल में जरूर फर्क दिखेगा. एसी जितनी ज्यादा रेटिंग का होगा वह उतनी ही बिजली बचाएगा. यानी अगर आप एक फाइव स्टार एसी लेते हैं. तो वह बिजली की कम खपत करेगा. जिससे बिजली का बिल काम आएगा.
तो वहीं आप 3 स्टार या उससे नीचे रेटिंग वाली एसी लेते हैं. तो आपको बिजली का बिल ज्यादा चुकाना पड़ेगा. यानी आप एसी खरीदते वक्त कम रेटिंग की एसी लेकर जो पैसे बचाएंगे. आपके वह सारे पैसे बिजली के बिल में चले जाएंगे. एक तरह से कहें तो आपको नुकसान ही हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की फाइल पर पीएम मोदी ने कर दिए साइन, किस्त जारी होने से पहले तुरंत कर लें ये काम