एसी खरीदने जा रहे हैं तो ये बातें नोट कर लें, नहीं तो होगी बाद में परेशानी
AC Buying Tips: एसी खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. नहीं तो फिर बाद में उन्हें नुकसान उठाना पड़ जाता है. चलिए जानते हैं एसी खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान.
AC Buying Tips: भारत के ज्यादातर राज्यों में इस वक्त काफी गर्मी पड़ रही है. गर्मी का आलम यह है कि लोगों को घर से बाहर जाने से पहले सोचना पड़ रहा है. सूरज की तेज धूप और बढ़ते तापमान के चलते लोगों का घरों में रहना भी काफी मुश्किल हो गया है. इसीलिए अब ज्यादातर लोग गर्मी से बचने के लिए एसी का सहारा ले रहे हैं.
लेकिन एसी का इस्तेमाल कूलर के इस्तेमाल से थोड़ा महंगा होता है. इसका मेंटेनेंस नहीं थोड़ा कॉस्टली होता है. इसीलिए लोगों को एसी खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. नहीं तो फिर बाद में उन्हें नुकसान उठाना पड़ जाता है. चलिए जानते हैं एसी खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान.
कमरे के हिसाब से लें एसी
मार्केट में दो तरह के एसी उपलब्ध होते है. पहला स्प्लिट एसी और दूसरा विंडो एसी . स्प्लिट एसी कमरे के अंदर लगी होती है. तो वहीं विंडो एसी कमरे के बाहर लगाई जाती है. वहीं अगर दोनों की कीमत की बात की जाए तो स्प्लिट एसी विंडो एसी के मुकाबले थोड़ा महंगा आता है. अगर आपका कमरा छोटा है. तो फिर आप विंडो एसी से भी काम चला सकते हैं.
लेकिन आपका कमरा बड़ा है. तो फिर आपके लिए स्प्लिट एसी ही सही रहता है. इसमें भी आप कमरे के हिसाब से 1 टन,1.5 टन या 2 टन वाले एसी ले सकते हैं. जितने ज्यादा टन का एसी होगा. उतना ही मंहगा होगा. इसीलिए आपको अपने कमरे के हिसाब से ही एसी खरीदना सही रहता है.
रेटिंग का रखें खास ख्याल
मार्केट में जितने भी एसी मिलते हैं. उन सब पर स्टार रेटिंग दी गई होती है. स्टार रेटिंग एनर्जी कंजप्शन के आधार पर तय की जाती है. यानी कौन सी एसी कितनी बिजली खपत करती है. यह रेटिंग के आधार पर होता है. अगर कोई एसी फाइव स्टार है. तो वह बिजली की खपत कम करेगा. अगर वहीं कोई एसी तीन स्टार या उससे कम है तो बिजली की ज्यादा खपत होगी. इससे बिजली का बिल प्रभावित होगा. इसलिए 4 स्टार या 5 स्टार रेटिंग वाला एसी बेहतर होता है.
इनवर्टर एसी होता है बेहतर
मार्केट में आपको नॉर्मल एक और इनवर्टर एसी दोनों ही मिल जाते हैं लेकिन अगर फीचर की बात की जाए तो इनवर्टर एसी में आपको ज्यादा फीचर मिलते हैं. बिजली की को एडजस्ट कर लेता है और इससे बिजली बचत भी होती है. हालांकि इनवर्टर एसी नों इनवर्टर एसी के मुकाबले थोड़ा महंगा आता है.
यह भी पढ़ें: साल में देने होंगे 436 रुपये , होगा 2 लाख का फायदा, बड़े काम की है ये सरकारी योजना