नार्मल एसी या इनवर्टर एसी कौनसा होता है फायदेमंद, खरीदें से पहले जान लें ये बातें
AC Buying Tips: मार्केट में दो तरह के एसी मिलते हैं. जिनमें एक तो होते हैं.नार्मल तो वहीं दूसरे होते हैं इनवर्टर एसी. आपके लिए कौनसा एसी है फायदेमंद चलिए आपको बताते हैं.
AC Buying Tips: भारत में कई राज्यों में इन दिनों खूब गर्मियां पड़ रही है. गर्मी इतनी है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हुआ जा रहा है. तो वहीं घरों के अंदर भी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ है. इस मौसम में गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमा रहे हैं. इसमें सबसे कारगर तरीका है. घरों में एसी लगवाना एसी कूलर के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर आती है.
लेकिन एसी कूलर के मुकाबले घर को जल्दी और ज्यादा ठंडा करती है. मार्केट में दो तरह के एसी मिलते हैं. जिनमें एक तो होते हैं.नार्मल तो वहीं दूसरे होते हैं इनवर्टर एसी. दोनों ही एसी की कीमतों में और स्पेसिफिकेशन में थोड़ा फर्क होता है. आपकी जरूरत और बजट के हिसाब से आपके लिए कौनसा एसी है फायदेमंद चलिए आपको बताते हैं.
इनवर्टर एसी होते हैं फायदेमंद
अगर आजकर एसी खरीदने के लिए लोगों की पहली चाॅइस की बात करें तो ज्यादातर लोग इनवर्टर एसी ही खरीदना पसंद करते हैं. बहुत कम लोग होते हैं. जिन्हें नार्मल एसी पसंद आती है. इनवर्टर एसी और नार्मल एसी को तुलनात्मक तौर पर देखें तो इनवर्टर एसी आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होता है.
सामान्य एसी जब चलाया जाता है. तो ऑन होने के बाद ठंडी हवा फेंकने लगता है ऑफ करने के बाद हवा फेंकना बंद कर देता है. लेकिन वहीं अगर इनवर्टर एसी की बात की जाए तो इसमें एडवांस्ड टेक्नोलाॅजी होती है. यह कमरे को जरूरत के अनुसार ठंडी हवा देता है. जब कम गर्मी होती है. इससे बिजली की खपत कम होती है.
होती है लंबी लाइफ
अक्सर गर्मी के मौसम में जब ज्यादा गर्मी पड़ती है. तो लोग एसी का खूब इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में जो नार्मल एसी होते हैं. उनपर ज्यादा दवाब पड़ने लगता है. और उनके खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं. वहीं अगर आप बात करें इनवर्टर एसी की तो उसे आप अगर ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. तो सामान्य एसी के मुकाबले उस पर कम प्रेशर पड़ता है. यानी नार्मल एसी के मुकाबले इनवर्टर एसी ज्यादा चलती है. इसकी लाइफ ज्यादा होती है.
इनवर्टर एसी होती है महंगी
क्योंकि इनवर्टर एसी में आपको ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं. इसलिए इनवर्टर एसी की कीमत सामान्य एसी के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है. अगर आपका बजट कम हैं तो फिर आप इनवर्टर एसी के बजाय सामान्य खरीद सकते हैं. लेकिन आपके पास ठीक-ठाक बजट है. तो फिर आपके लिए इनवर्टर एसी ही बेहतक विकल्प है.
यह भी पढ़ें: एक ही जगह कैसे ट्रैक कर सकते हैं सारे म्युचुअल फंड और फोलियो नंबर, बेहद आसान है पूरा प्रोसेस