AC Fridge Using Tips: गर्मियों ने दस्तक दे दी है. खासतौर पर नार्थ इंडिया में भयंकर गर्मियों पड़ने लगी हैं. लोगों का घरों से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है. बढ़ते तापमान और तपते सूरज ने लोगों को काफी परेशान करके रखा है. गर्मी के इस मौसम लोगों के घरों में एसी और फ्रिज का काफी इस्तेमाल होता है. गर्मियों में चीजें बाहर रखी चीजें जल्दी खराब हो जाती है. ऐसे में उनके लिए फ्रिज काफी जरूरी है.
गर्मियों में गला भी काफी सूखता है. और बिना ठंडे पानी के प्यास नहीं बुझती. तो वहीं रात को जब बिस्तर पर जाते हैं. तो बिना ठंडी हवा के आंख नहीं लगती. इसलिए फ्रिज और एसी गर्मी में ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. लेकिन कई बार गर्मियों के मौसम में एसी और फ्रिज फटने की खबरें भी आई हैं. अगर आपने इनका यूज करते हुए ध्यान नहीं दिया तो फिर हो सकता है ब्लास्ट.
फ्रिज-एसी इस वजह से होते हैं ब्लास्ट
गर्मियों के मौसम में एसी-फ्रिज का खूब इस्तेमाल होता है. बिना इन दोनों के जीना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन इन चीजों का इस्तेमाल करते वक्त आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. फ्रिज दिन रात चलता है और ज्यादातर लोग फ्रिज को दीवारों से सटाकर रखते हैं. जिस वजह से वहां वेंटिलेशन नहीं हो पाता है. इस वजह से वह ज्यादा गर्म हो सकता है.
यह भी पढ़ें: एसी में गैस खत्म हो गई है या बेवकूफ बना रहा है टेक्नीशियन, खुद ऐसे कर सकते हैं चेक
अक्सर देखा गया है कि गर्मियों के मौसम में ओवरहीटिंग के चलते फ्रिज ब्लास्ट हो जाते हैं. इसलिएल आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए. एसी की बात की जाए तो गर्मियों में एसी लगातार चलती रहती है. इससे वह भी ओवरहीट हो सकती है. ओवरहीट के चलते कई बार एसी फटने जैसे हादसे भी देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें: ताजमहल ने ASI को किया मालामाल! इस अजूबे से हुई सबसे ज्यादा कमाई, जानिए दूसरे नंबर पर कौन?
इन बातों का रखें खास ध्यान
जब आप गर्मियों में एसी का इस्तेमाल करें. तो आप उसे लगातार ना चलाते रहें. बल्कि बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए एली को रेस्ट जरूर दें. ताकि आपकी एसी ओवरहीट नहीं होगी. इससे ब्लास्ट होने का खतरा भी नहीं रहेगा. इसके अलावा आप फ्रिज को एसी जगह रखें जहां थोड़ी ठंडक हो. जहां धूप न आती है. इससे वह भी ओवरहीट नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: थर्ड एसी का टिकट बुक करके फर्स्ट एसी में कर सकते हैं सफर, रेलवे की ये ट्रिक नहीं जानते होंगे आप