AC Using Tips: भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ अरसे से भयंकर गर्मी पड़ रही थी. गर्मी ऐसी की जिसने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिये. लोगों का घरों से बाहर निकलना तक नामुनासिब हो गया था. तो वहीं घरों में रहना भी काफी मुश्किल हो गया था. गर्मी से बचने के लिए लोगों ने तरह-तरह की तरकीबें अपनाई हैं. ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में एसी लगवाई. एसी के इस्तेमाल से गर्मी से जल्दी राहत मिलती है.


लेकिन अब गर्मी थोड़ी कम हुई है. क्योंकि मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के आने से मौसम में बदलाव जरूर हुआ है लेकिन अभी भी गर्मी का प्रकोप उतना कम नहीं हुआ है जितनी उम्मीद की जा रही थी. इस चिपचिपी गर्मी में एसी के इस्तेमाल में भी लोगों को बदलाव करने की जरूरत होती है. चलिए आपको बताते हैं मानसून के इस मौसम में किस  टेंपरेचर पर चलना चाहिए एसी.  


24 डिग्री से 26 डिग्री पर चलाना चाहिए एसी


मानसून के आने से मौसम में गर्मी थोड़ी कम हुई है. कुछ दिनों की बारिश नहीं तापमान को नीचे ला दिया है. लेकिन अभी भी टेंपरेचर इतना कम नहीं हुआ है कि एसी की जरूरत ना पड़े. अभी भी लोग एसी चला रहे हैं. लेकिन इस मौसम में अगर सही तापमान पर एसी नहीं चलाई जाएगी. तो उमस के चलते परेशानी होगी. जब मानसून आता है तो आसपास के एटमॉस्फेयर में नमी बढ़ जाती है.


और ऐसे में एसी का इस्तेमाल किया जाता है तो हवा में और भी नमी बढ़ जाती है जिस उमस बढ़ने लगती है. इसीलिए इस मौसम में आपको एसी को 24 डिग्री से 26 डिग्री टेंपरेचर के बीच चलाना सही रहता है. इसके साथ ही आप एसी का ड्राई मोड भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे नामी थोड़ी कम होगी. अगर ज्यादा बारिश के चलते गर्मी कम हुई है. तो आप 28 डिग्री पर भी एसी चला सकते हैं.  


ड्राई मोड पर एसी चलाना है बेहतर


मानसून के मौसम में अगर कमरों में चिपचिपी गर्मी महसूस होती है और उमस लगती है. तो ऐसे में एसी को ड्राई मोड पर चलाना सही रहता है. इससे कमरे के अंदर मौजूद नमी कम हो जाती है. और आपको चिपचिपाहट भी महसूस नहीं होती. अगर तापमान बहुत ज्यादा है लेकिन उमस भी है तब भी ड्राई मोड बेहतर रहता है. अगर आप एसी का इस्तेमाल करते वक्त अपनी बिजली का बिल बचाना चाहते हैं. तो फिर आप को एसी को 24 डिग्री टेंपरेचर से कम पर नहीं चलाना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन में जरा सी चूक पर छिन जाएगी बुक की गई सीट, जानिए रेलवे के इस नियम के बारे में