एसी में आग लगने से पहले मिलते हैं ये पांच संकेत, हादसा होने से पहले जान लीजिए
AC Using Tips: गर्मी के इस मौसम में इन दिनों एसी में आग लगने की और एसी ब्लास्ट होने की भी काफी खबरें भी आ रही है. एसी फटने से पहले आपको देती है ये 5 संकेत. चलिए जानते हैं.
AC Using Tips: गर्मियों के मौसम में लोग घरों में कूलर और एसी का खूब इस्तेमाल करते हैं. सिर्फ पंखे के इस्तेमाल से गर्मी से बचना काफी मुश्किल काम है. कूलर के मुकाबले एसी महंगी आती है. हालांकि एसी के इस्तेमाल से आपको गर्मी से अच्छी और देर तक राहत मिलती है. सामान्य तौर पर लोग रात को सोते समय एसी का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं.
लेकिन इन दिनों गर्मी इतनी पड़ रही है कि लोग दिन में एसी को भरपूर चला रहे हैं. गर्मी के इस मौसम में इन दिनों एसी में आग लगने की और एसी ब्लास्ट होने की भी काफी खबरें भी आ रही है. एसी फटने से पहले आपको देती है ये 5 संकेत. कैसे आप बचा सकते हैं अपने घर की एसी के ब्लास्ट होने से चलिए जानते हैं.
एसी से आने लगती है आवाज
सामान्य तौर पर जब आप एसी का इस्तेमाल करते हैं. तो एसी चुपचाप अपना काम करती रहती है. यानी कूलर की तरह इसके चलने का आपको एहसास नहीं होता है. एसी चलाते वक्त एक सीजन में काम से कम उसकी दो बार सर्विस करना जरूरी होता है . लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो बिना सर्विस के ही लगातार एसी को चलाते रहते हैं.
लेकिन जब आप एक लंबे समय तक बिना सर्विस के एसी चालएंगे. तो एसी में ब्लॉकेज होना शुरू हो जाएगा. जिसके चलते इसी के कंप्रेसर पर ज्यादा प्रेशर आएगा और एक से आवाज आने लगेगी. अगर ऐसा होता है तो समझ लीजिए आपकी एसी में दिक्कत है. यह फट भी सकती है.
गर्म होने लगता है एसी
एसी चलते समय बेहद सामान्य स्टेट में होती है. आप इसकी बाॅडी के आसपास हाथ लगाकर चेक करेंगे तो भी आपको कुछ भी महसूस नहीं होगा. वह नार्मल ही होता है. लेकिन जब एसी बेवजह थोड़ी देर चलने के बाद गर्म होने लगे. तो समझिए एसी को खतरा है. और एसी ब्लास्ट हो सकती है.
मिलते हैं यह तीन सकेंत भी
एसी को लगातार काफी लंबे समय तक नहीं चलाना चाहिए. इससे एसी की कूलिंग पर असर पड़ता है. धीरे-धीरे एसी की कूलिंग कम होने लगती है. यह भी एसी खराब होने का संकेत है. एसी आपको लगातार बिना किसी डिस्टर्बेंस के लगातार ठंड़ी हवा देती है. लेकिन जब एसी रूक-रूक कर हवा बाहर फेंके तो यह एसी की खराब हेल्थ के साइन होते हैं. इसके साथ ही अगर एसी के मोड काम न करें तो यह भी एसी में खराबी का संकेत है. इन वजहों से एसी में आग भी लग सकती है.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की फाइल पर पीएम मोदी ने कर दिए साइन, किस्त जारी होने से पहले तुरंत कर लें ये काम