AC Using Tips: भारत में मानसून दस्तक दे दी है. जिस वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है. लेकिन यह राहत उतनी भी नहीं है कि जिस वजह से लोगों को अब घरों में एसी ना चलाना पड़े. भले ही मानसून आ गया हो लेकिन अभी भी लगभग सभी के घरों में एसी का इस्तेमाल हो रहा है. मौसम कोई भी हो आपको एसी का इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां जरूर बरतनी पड़ती है. 


वरना कब एसी काम करना बंद कर देगा और कब खराब हो जाएगा आपको पता भी नहीं लगेगा. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातों बताएंगे. अगर आप जिनका ध्यान रखेंगे तो आपकी एसी लंबा चलेगा. तो चलिए जानते हैं किन बातों का आपको रखना है खास ध्यान और किन गलतियों से बचना है.


सीजन ऑन होते ही कराएं उसकी सर्विस


एक चलाते वक्त अक्सर जो लोग गलती कर देते हैं. वह होती है एसी की सर्विस ना करना. एक्सपर्ट के अनुसार किसी भी एसी की साल में कम से कम दो बार सर्विस करवाना जरूरी होता है. अब ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आता है कि कब-कब करवानी चाहिए सर्विस. तो सबसे पहले तो जब सीजन ऑन होता है. जैसे ही मार्च एंड होता है और अप्रैल शुरू होता है. गर्मी पड़ने लगती है लोग एसी का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं. उस समय आपको पहले एसी की सर्विस करवानी चाहिए.


उसके बाद ही एसी का इस्तेमाल करना चाहिए. कई बार यह भी देखने को मिलता है कि लोग जुलाई अगस्त में एसी खरीदते हैं. और एक दो महीने चलाने के बाद जब गर्मा का सीजन खत्म हो जाता है तो एसी बंद कर देते हैं. इसके बाद जब वह दोबारा अगली गर्मियों में एसी चलते हैं तो बिना सर्विस के चलाने लगते हैं. इससे एसी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि एसी के अंदर बहुत सी गंदगी जमा हो जाती है.  जिस वजह से एसी के अंदर काफी नुकसान का खतरा रहता है. 


एसी में दिखे ये संकेत तो न करें नजरअंदाज


अक्सर आपने देखा होगा कि एसी चलाते वक्त उसमें से पानी निकलने लगता है. और सामान्य तौर पर मानसून के सीजन में ऐसा ज्यादा देखने को मिलता है. लोग सोचते हैं मौसम में नमी है इस वजह से पानी निकलता है. और उसे लोग नजर अंदाज कर देते हैं. एसी में से पानी निकलना एसी लीक होने का संकेत होता है.


अगर आपने टेक्नीशियन को बुलाकर से ठीक नहीं करवाया तो आपकी पूरी गैस निकल जाएगी और फिर आपको लीक भी ठीक करवाना पड़ेगा साथ ही आपको दोबारा गैस भी करवानी पड़ेगी. इसलिए इस तरह की स्थिति में टेक्नीशियन को बुलाकर जरूर एसी चेक करवाएं. क्योंकि लीक से एसी खराब होने का भी डर रहता है. 


यह भी पढ़ें: आधार कार्ड अपडेट करवाते वक्त रखें ध्यान, सिर्फ एक बार अपडेट हो सकती है ये चीज