AC Using Tips: भारत के बहुत से राज्यों में इतना भयंकर गर्मी पड़ रही है. बढ़ते तापमान और तेज धूप ने लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल कर दिया है. बहुत से लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ही रह रहे हैं. लेकिन गर्मी इतनी है कि लोगों का घरों में रहना भी काफी मुश्किल हो गया है. गर्मी से बचने के लिए लोगों घरों में एसी और कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कूलर के मुकाबले एसी थोड़ी महंगी होती है. लेकिन गर्मी से बचने के लिए एकदम परफेक्ट होती है. एसी का इस्तेमाल करने से बिल थोड़ा ज्यादा आता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आपकी एसी ज्यादा देर तक ठंडक देगी. आपके घर का बिजली बिल भी काम आएगा. चलिए जानते हैं क्या तरीके हैं इसके.
24 डिग्री सेल्सियस पर चलाएं एसी
इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों के घरों में एसी का इस्तेमाल बढ़ चुका है. और जितना तापमान बढ़ता जा रहा है उतना ही एसी का तापमान कम करना पड़ता है. सामान्य तौर पर जब शहरों में तापमान 35℃ से 40℃ तक होता है. तो आपको एसी ज्यादा कम तापमान पर चलाने की जरूरत नहीं पड़ती. आपको 20 डिग्री से लेकर 24 डिग्री तक में ही अच्छी ठंडक मिल जाती है. लेकिन अक्सर लोग ज्यादा ठंडक के लिए एसी के तापमान को 18 डिग्री से लेकर 20 डिग्री पर सेट कर देते हैं.
लेकिन आपको बता दें एक का सामान्य तौर पर टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस सही रहता है. क्योंकि 24 डिग्री तापमान पर एक अच्छी मात्रा में ठंडक देती है. और इससे एसी की बिजली खपत भी 10% तक नीचे आ जाती है. यानी अगर आप 18 डिग्री सेल्सियस या 20 डिग्री सेल्सियस के बजाय 24 डिग्री सेल्सियस पर एक चलाएंगे तो आपको ठंडक मिलेगी साथ में आपका बिल भी काम आएगा.
एसी को बीच-बीच में बंद-चालू करते रहें
बिजली के किसी भी उपकरण का आप जितना इस्तेमाल करते हैं. उतना ही आपके घर का इलेक्ट्रिसिटी बिल बढ़कर आता है. एसी के मामले में भी ऐसा ही है. अगर आप लगातार कई घंटे तक किसी का इस्तेमाल करते हैं तो. आपकी बिजली की खपत ज्यादा होती है. जिसके चलते आपका बिल बढ़कर आता है. इसीलिए एक का इस्तेमाल करते वक्त आप उसे बीच में ऑन-ऑफ करते रहें.
सेट कर सकते हैं टाइमर
एसी काफी देर तक चलने के बाद कमरे को ठंडा रखती है. तो कुछ देर तक आप बिना उसे चलाएं भी आराम से ठंडक में रह सकते हैं. इसलिए अगर आप तीन-चार घंटे लगातार एसी चलाते हैं. तो 10-15 मिनट के लिए एसी को आप आराम से बंद कर सकते हैं. इससे आपके ठंडक तो मिलती ही रहेगी साथ में आपके बिजली की बचत भी होती रहेगी. आप चाहें तो रात में एसी के लिए टाइमर भी सेट कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: बिना इंटरनेट के भी किसी के अकाउंट में भेज पाएंगे पैसे, जानिए क्या है तरीका