AC Using Tips For Monsoon: भारत में साल गर्मी ने काफी रिकॉर्ड तोड़े थे. कई राज्यों में तापमान 50 डिग्री के ऊपर चला गया था. गर्मी से बचने के लिए लोगों ने अपने घरों में एसी लगवाए. तब जाकर कहीं राहत मिली. लेकिन फिलहाल भारत में मानसून की दस्तक हो चुकी है. और इससे काफी हद तक गर्मी कम हुई है तापमान काफी नीचे आया है.


लेकिन अभी भी गर्मी इतनी कम नहीं हुई है कि लोग ऐसी चलाना बिल्कुल बंद कर दें. लेकिन बारिश के इस मौसम में किस तापमान पर एक चलना चाहिए या पता होना काफी जरूरी है. नहीं तो फिर नुकसान होना तय है. चलिए जानते हैं बारिश के इस मौसम में आपको किस टेंपरेचर पर चलाना चाहिए एसी. 


26 से 28 टेंपरेचर एकदम सही


बरसात होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. लेकिन अभी भी उमस भरा मौसम है. ऐसे में अभी भी लोगों को एसी चलानी पड़ रही है. लेकिन इस मौसम में आपको एसी किस टेंपरेचर पर चलानी चाहिए यह आपको पता होना चाहिए. क्योंकि गर्मी ज्यादा नहीं हो तो फिर आपको एसी नार्मल से भी ज्यादा टेंपरेचर पर चलानी चाहिए. एसी का नार्मल टेंपरेटर होता है 24 डिग्री सेल्सियस वहीं इस मौसम में आपको एसी 24 डिग्री सेल्सियस के बजाए 26 से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस टेंपरेटर के बीच में चलानी चाहिए. इससे आपको बरसात के मौसम में परफेक्ट कूलिंग मिलती रहेगी. 


ड्राई मोड पर चलाएं 


मानसून में कमरे की दीवारों में आसपास काफी नमी इकट्टी हो जाती है. ऐसे में अगर आप नार्मल तरीके से एसी चलाएंगे तो फिर हो सकता है आपको उतनी कूलिंग ना मिले. और कमरे में चिपचिपी गर्मी लगती रहे. इसीलिए इस मौसम में एक चलाने के लिए आपको ड्राई मॉड सेट कर लेना सही रहता है. ड्राई मोड पर ऐसी चलाएंगे तो कमरे के अंदर मौजूद नमी कम होगी और आपको इसी की ठंडी हवा बेहतर तरीके से मिलेगी. इसी के रिमोट में आपको ड्राइव मोड का ऑप्शन दिख जाएगा इस मोड को डीह्यूमिडिफिकेशन मोड भी कहां जाता है. कमरे में मौजूद एक्स्ट्रा नमी को यह मोड बिल्कुल कम कर देता है. 


स्विच से ही बंद करें एसी


बरसात के मौसम में कई बार बिजली काट दी जाती है. इसलिए जब आप इसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो तब उसे रिमोट से बंद करने के बाद स्विच से भी बंद कर दिया करें. इससे एसी खराब होने से बच जाती है. क्योंकि बारिश में बिजली जाने के चलते वोल्टेज फ्लकचुएशन का खतरा रहता है इससे एसी में शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना' के तहत महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये, ऐसे करें आवेदन