Death Caused By Building Collapsed Insurance: जब कहीं कोई नई इमारत खड़ी होती है. तो इसको इमारत को बनाने के लिए बहुत से मजदूरों की मेहनत लगी होती है. तब जाकर ऊंची-ऊंची इमारतें तैयार हो पाती हैं. आपने कई बार देखा होगा कि अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत में काम कर रहे हैं मजदूरों के साथ कई बार दुर्घटना हो जाती है. कई बार मजदूरों की मौत भी हो जाती है. ऐसे में सवाल यह बनता है कि क्या मजदूरों को कोई इंश्योरेंस मिलता है. इसके लिए क्या कोई प्रावधान है होता है. चलिए आपको बताते हैं निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से अगर किसी मजदूर की मौत हो जाती है. तो उसे मुआवजा या इंश्योरेंस मिलता है या नहीं. 


बिल्डिंग गिरने पर मिलता है मुआवजा


अगर कोई मजदूर किसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहा है. और अचानक से वह बिल्डिंग गिर जाती है. जिसमें मजबूर थी मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में मजदूर को मुआवजा दिए जाने का प्रावधान होता है. यह मुआवजा कुछ मौकों पर सरकार देती है. तो कुछ लोगों पर बिल्डिंग के मालिक को मजदूर के परिवार को मुआवजा देना होता है. इसके साथ ही अगर बिल्डिंग के मालिकों को लेकर पूरी जानकारी नहीं मिलती तो फिर मजदूर के साथ काम कर रहे ठेकेदार की मुआवजा देने की जिम्मेदारी बनती है. 


इंश्योरेंस भी मिलता है


अगर किसी निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक ने अवनी प्रॉपर्टी अपनी बिल्डिंग का इंश्योरेंस करवाया है. तो फिर ऐसी स्थिति में उस बिल्डिंग को कोई नुकसान पहुंचता है. तो उसे इंश्योरेंस मिलता है. अगर उस बिल्डिंग गिरने से किसी मजदूर की मौत हो जाती है. तो उस मजदूर को भी इंश्योरेंस का लाभ मिलता है. अगर किसी मजदूर ने खुद का व्यक्तिगत है लाइफ इंश्योरेंस लिया है. तो वह भी बिल्डिंग करने के जैसे हादसों में मौत होने के बाद बीमा कंपनी से इंश्योरेंस हासिल कर सकता है. 


ईएसआई से भी मिल सकता है मुआवजा


भारत में जितनी भी रजिस्टर्ड कंपनियां होती हैं. फिर चाहे वह कंस्ट्रक्शन कंपनी क्यों ना हो उनमें काम करने वाले सभी मजदूरों के पास पीएफ खाता होता है. जिन कंपनियों ने ऐसी यानी एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस में रजिस्टर्ड करवाया होता है. लेकिन वह दिवालिया हो चुकी होती है. तो ऐसी स्थिति में मजदूर की मौत पर ईएसआई यानी एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस से मुआवजा मिलता है. 


यह भी पढ़ें:  Train Cancelled: 28 सितंबर तक के लिए कई ट्रेनों को किया गया कैंसिल, सफर पर जा रहे हैं तो देख लें पूरी लिस्ट