Railway: झांसी डिवीजन की 5 ट्रेनों में दिसंबर तक मिलेंगे अतिरिक्त कोच, ये रहीं इनकी डिटेल्स
Jhansi Division Railway News: त्योहारों पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. झांसी मंडल ने 5 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाए हैं, प्रतीक्षा सूची के आवेदकों को अब सीटें मिलने वाली हैं.
Additional Coaches Added In Jhansi Division Trains: भारतीय रेलवे ने त्योहार पर बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए झांडी डिवीजन की 5 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं. जिनकी घोषणा भी कर दी गई है. इन कोच के लगने से प्रतीक्षा सूची के विभिन्न आवेदकों को सीटें मुहैया हो जाएंगी. जबकि ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का कोच लगने से आम लोग भी अब अपना सफर कर पाएंगे. आइये जानते हैं कि झांसी मंडल की किन-किन ट्रेनों में कहां तक के लिए अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं.
अगर प्रतीक्षा सूची से ट्रेन की टिकट कंफर्म नहीं हो रही हैं तो घबराएं नहीं, रेलवे ने झांसी मंडल की विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ा दिये हैं. इससे अब बहुत सी प्रतीक्षा सूची की टिकटें कंफर्म हो जाएंगी. दरअसल, त्योहारों के चलते गाड़ियों में सीटों की बुकिंग महीनों पहले से हो रखी हैं. जो लोग टिकट नहीं करा सके थे, वह तत्काल टिकट लेकर यात्रा करने के प्रयास में हैं. कई सारे यात्री लगातार प्रतीक्षा सूची में बने हुए हैं. प्रतीक्षा सूची के आंकड़े झांडी डिवीजन के रेलवे प्रबंधन ने देखे तो उन्होंने अतिरिक्त कोच (डिब्बे) लगाने का फैसला किया. यहां हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि किन ट्रेनों में यह कोच बढ़ाए गए हैं.
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए हैं अतिरिक्त कोच
- गाडी संख्या 22198/97 झांसी-कोलकाता के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्स में झांसी से 02 सितंबर से लेर 30 दिसंबर तक और कोलकाता से 04 सितंबर से लेकर 01 जनवरी 2023 तक एक अतिरिक्त एसी थ्री टियर कोच लगाया गया है.
- गाड़ी संख्या 22195/96 झांसी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस में झांसी से 04 सितंबर से लेकर 26 दिसंबर तक और बांद्रा से 06 सितंबर से लेकर 26 जनवरी तक अतिरिक्त एसी थ्री टियर कोच लगाया गया है.
- गाड़ी संख्या 02199/02200 झांसी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस में झांसी से एक सितंबर से लेकर 29 दिसंबर तक तथा बांद्रा से 03 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर तक एक अतिरिक्त एसी थ्री टियर कोच लगाया गया है.
- गाडी संख्या 11109/10 झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस में झांसी की तरफ से एक सितंबर से लेकर 31 जनवरी तक और लखनऊ से 02 सितंबर से लेकर 01 जनवरी 2023 तक एक अतिरिक्त एसी थ्री टियर कोच लगाया गया है.
- गाडी संख्या 11126/25 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस में ग्वालियर की तरफ से 05 सितंबर से लेकर 30 दिसंबर तक तथा रतलाम से 07 सितंबर से लेकर 02 जनवरी तक एक अतिरिक्त सामान्य श्रेणी का कोच लगाया गया है.
यह भी पढ़ें
Railway: फिरोजपुर मंडल में दर्जनों गाड़ी निरस्त, जानें किन गाड़ियों का बदला गया समय?