Aadhar Card Update Details: आधार कार्ड भारत में आधिकारिक पहचान प्रमाण पत्र के रूप में महत्वपूर्ण है, और यह व्यक्ति की पहचान को सत्यापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के रूप में काम करता है. हालांकि आधार कार्ड का उपयोग विभिन्न सेवाओं और सब्सिडी के लिए किया जा सकता है, लेकिन उसमें मौजूद जानकारी को बदलने की प्रक्रिया पर कुछ मर्यादाएं हैं. इस स्टोरी में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. कई बार ऐसे मौके आते हैं जब आपको आपके आधार कार्ड में बदलाव करना होता है लेकिन आप इसे दस्तावेजों की कमी के चलते कर नहीं पाते हैं. आधार कार्ड आपके पते के सत्यापन के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. ऐसे में आपके अगर अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलवाना है तो आप इसे अपने बिजली बिल से भी करवा सकते हैं. 


यह होती है प्रक्रिया


सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद  MY Aadhaar सेक्शन में जाकर यहां आपको “Update Your Aadhaar” पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Demographics Data Online” पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल खुल जाएगा. यहां पर आपको आधार में पते को बदलने वाले कॉलम के सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद इसके बाद आपको “Address” पर क्लिक करना होगा और फिर “Proceed” पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको आपका पुराना एड्रेस दिखाई देगा और नीचे कुछ निजी जानकारी भरनी होगी और साथ ही वैलिड दस्तावेज को भी अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको एड्रेस चेंज करने के लिए पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा. जिसके लिए आपको 50 रुपए देने होंगे.  


एक बार एड्रेस दोबारा प्रीव्यू कर लें और इसके बाद फाइनल सबमिट कर दें. इसके बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानी URN मिलेगा, जिसकी मदद से आप UIDAI की वेबसाइट पर स्टेटस को चेक कर सकते हैं. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव कर ली जाएगी. 


लाइट के बिल से बदलें एड्रेस


बताते चलें कि पता बदलवाने के लिए आपसे जो दस्तावेज मांगे जाएंगे उनमें बिजली बिल वाले ऑप्शन को आपको चुनना होगा. इसके बाद आपको आपके नजदीकी आधार सुधार केंद्र का पता भेज दिया जाएगा इसके साथ ही आपको टाइम और डेट भी दी जाएगी जिस पर आपको वहां पहुंचना होगा. वहां जाते समय आप अपना बिजली का नया बिल साथ ले जाएं. वहां प्रक्रिया पूरी होने के 10 दिन के अंदर आपका आधार कार्ड में पता बदल दिया जाएगा.


यह होती है ऑफलाइन प्रक्रिया


अपने आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आपके नजदीकी ऐसे बैंक में जाना होगा जहां पर आधार अपडेट संबंधी कार्य किए जाते हैं. वहीं से आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद आपको इस फॉर्म को लेकर अपने पार्षद या फिर वार्ड मेंबर के पास जाना होगा. वहां से इस फॉर्म को अटेस्ट करवा कर आपको बैंक में यह फॉर्म अपने एक फोटो और जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करवाना होगा. जमा करवाने के 10 दिनों के भीतर आपके आधार कार्ड में पते को बदल दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: क्या गर्मी खत्म होने के बाद भी एसी की सर्विसिंग करानी चाहिए?