Credit Card: क्रेडिट कार्ड का करें ऐसे इस्तेमाल, कभी नहीं होगी परेशानी
Credit Card: क्रेडिट कार्ड धारक बैंक से मिले क्रेडिट कार्ड को कैसे इस्तेमाल करें और उसका भुगतान कैसे करें, यहां जानिए
Credit Card: आज के समय में हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है. यह लोगों को खर्च करने की आजादी देता है. आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है, लेकिन तब भी आप क्रेडिट कार्ड से कई तरह के शौक और कई जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. हालांकि इस सुविधा के साथ क्रेडिट कार्ड के कुछ नुकसान भी हैं. अगर आपको सही से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना नहीं आया तो आप गंभीर दिक्कतों में फंस सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड पर बैंक अपने ग्राहकों को एक लिमिट देते हैं, जिसे बाद में क्रेडिट कार्ड धारक को एक तय अवधि के अंदर चुकाना होता है. एक तरह से यह बैंक से लिया गया कर्ज है, जो कि निर्धारित समय में बिना ब्याज के ही बैंक को वापस करना होता है. अगर कोई कार्ड धारक तय समय में क्रेडिट कार्ड की बकाया रकम वापस नहीं करता है, तो बैंक उस पर 15 से 50 फीसदी तक का ब्याज लगाता है.
क्रेडिट कार्ड का क्रेडिट स्कोर
जब क्रेडिट कार्ड धारक अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया रकम तय समय में जमा कर देता है, तो उससे उसका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है और अगर कार्ड धारक निश्चित समय में अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च हुई रकम को नहीं चुका पाता, तो इससे उसका क्रेडिट स्कोर घट जाता है. किसी कार्ड धारक का क्रेडिट स्कोर जितना बेहतर होता है, उसकी कार्ड लिमिट बैंक द्वारा उसी आधार पर बढ़ा दी जाती है.
क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने का तरीका
क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से पहले कार्ड धारक को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह जिन पैसों का इस्तेमाल कर रहा है, उस रकम को समय आने पर उसे बैंक को वापस करना होगा. इसके लिए क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ता को क्रेडिट कार्ड से खर्च होने वाली राशि के बराबर रकम को एक अलग बैंक खाते में जमा करके रखना चाहिए. ऐसा करने से दूसरे खाते में जमा राशि पर खाता धारक बैंक की ओर से मिलने वाली ब्याज भी ले सकता है और साथ ही क्रेडिट कार्ड के रुपए जमा करने की अवधि नजदीक आने पर दूसरे खाते से रुपए निकालकर क्रेडिट कार्ड की भुगतान राशि के लिए जमा कर सकता है.
क्रेडिट कार्ड से लाभ
क्रेडिट कार्ड को सही रूप से उपयोग करने से धोखाधड़ी पर लगाम लगाई जा सकती है. ज्यादातर क्रेडिट कार्ड बिल्ट-इन फ्रॉड प्रोटेक्शन के साथ दिए जाते हैं. इस प्रोटेक्शन से क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग, अनाधिकृत शुल्क या अन्य किसी धोखाधड़ी के स्कैम से बचा जा सकता है. साथ ही कई बैंक क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग तरह के बीमा लाभ भी क्रेडिट कार्ड धारकों के देते हैं.
ये भी पढ़ें:
Aadhaar Photo Update: आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने का स्टेप बाई स्टेप तरीका यहां जानिए