राजस्थान के बाद किस राज्य में मिलता है लाखों रुपये का मुफ्त इलाज, जान लीजिए नाम
Shaheed Veer Narayan Singh Ayushman Scheme: छत्तीसगढ़ में लोगों के लिए शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत लाखों रुपयों का इलाज फ्री में होता है.

Shaheed Veer Narayan Singh Ayushman Scheme: स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद अहम पहलू होता है. इसीलिए सभी लोग अपने हेल्थ का ध्यान रखने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. ताकि अनचाहे इलाज में उनका खर्चा न हो. लेकिन सभी लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं. इस तरह के गरीब जरूरतमंद लोगों को सरकार मदद देती है. भारत सरकार की ओर से मुफ्त इलाज के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना चालई जाती है.
जिसके तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है. लेकिन सिर्फ इसी योजना के जरिए ही फ्री इलाज नहीं मिलता. राज्य सरकारों की ओ से भी मुफ्त इलाज के लिए योजनाएं चलाई जाती है. राज्सथान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना चलाई जाती है. तो वहीं छत्तीसगढ़ में भी शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान योजना शुरू की गई है. जिसके तहत लाखों का इलाज फ्री में होगा.
छत्तीसगढ़ में शहीद वीर नारायण सिहं आयुष्मान योजना
छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद भाजपा की सरकार वापस लौटी है. इससे पहले कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में सत्ता संभाल रही थी. कांग्रेस में छत्तीसगढ़ में डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की थी. जिसके तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है. भाजपा सरकार ने योजना का नाम बदलकर शहीद वीर नारायण सिंह योजना कर दिया है.
यह भी पढ़ें: आपके घर के आगे भी लगा है कूड़े का ढेर? जानें कैसे तुरंत हो सकता है साफ
हालांकि आपको बता दें योजना में लाभ की राशि को लेकर फिलहाल बदलाव नहीं किया गया है. चुनाव से पहले भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में जरूर यह बात कही थी कि चुनाव के बाद इसमें मिलने वाले 5 लाख रुपये के फ्री इलाज के लाभ को 10 लाख रुपये तक कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने के बाद क्या TTE से मांग सकते हैं टिकट? ये हैं नियम
राजस्थान में 25 लाख का फ्री इलाज
बता दें में किसी राज्य सरकार की ओर से सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम चलाई जाती है राजस्थान की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पात्र परिवारों को 25 लाख रुपए तक का फ्री इलाज दिया जाता है. योजना के तहत लाभार्थी किसी भी सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज का लाभ ले सकते हैं. फिलहाल इस योजना में रजिस्ट्रेशन जारी हैं. 31 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन फ्री हो रहे हैं. इतना ही नहीं राजस्थान सरकार की ओर से इस योजना का लाभ आम जनता को भी मिलता है हालांकि उन्हें प्रीमियम के तौर पर कुछ रकम चुकानी होती है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में इन दिनों नहीं रहेगा नो व्हीकल जोन, महाकुंभ जाने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

