देश के लोगों को मानसून के मौसम ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है. वरना भयानक गर्मी का दौर देश ने पिछले दिनों देखा है. इस समय भी कई इलाकों में कम बारिश से उमस सी बनी हुई है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और घरों में ही एसी की हवा से राहत ले रहे हैं. लेकिन आपको भयानक गर्मी से बचाने वाले ये एसी समय समय पर सर्विस भी मांगा करते हैं. ज्यादातर लोगों को यह पता ही नहीं है कि उन्हे साल में कितनी बार या फिर सीजन के बाद सर्विस करानी चाहिए या नहीं. आज हम आपको बताएंगे कि क्या गर्मी के बाद भी एसी की सर्विस करानी चाहिए या नहीं.


इस समय कराएं एसी की सर्विस


आमतौर पर एयर कंडीशनर की सर्विस गर्म सीजन शुरू होने से पहले यानी कि मार्च-अप्रैल तक आपको सर्विस करवा लेना चाहिए ताकि गर्मियों में आप एयर कंडीशनर का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा गर्मियों के खत्म होने पर सितंबर-अक्टूबर में भी एक सर्विस करावा लेनी चाहिए. जिससे AC में अगर कोई धूल और मलबा हो तो उसे साफ किया जा सके. इसके अलावा अगर आप सीजन के बीच में भी सर्विसिंग करवाते हैं. तो ये आपके एयर कंडीशनर के लिए काफी अच्छा साबित होगा.


क्या गर्मी के बाद एसी की सर्विस जरूरी है?


एसी की सर्विस करवाने का उपयुक्त समय गर्मी के मौसम से थोड़ा पहले होता है. एसी की सर्विस ज्यादातर लोग फरवरी मार्च के महीने में कराते हैं. यह जरूरी भी है, क्योंकि करीब 4 महीनों से बंद पड़े एसी को इसकी जरूरत भी पड़ती है. इसके अलावा गर्मी के मौसम में अगर आपका एसी कूलिंग कम कर रहा है तो आप उसकी जाली को खुद ही खोलकर एयर प्रेशर से साफ कर सकते हैं. अगर कोई बड़ी दिक्कत है तो आपको एसी की सर्विसिंग की जरूरत पड़ सकती है.


इसके अलावा गर्मी का मौसम बीत जाने के बाद आपको एसी की सर्विस कराने की इतनी जरूरत नहीं पड़ती. क्योंकि गर्मी के मौसम से कुछ समय पहले एसी की सर्विस होनी ही है, तो जितने भी मेजर इश्यू होते हैं वो उसी वक्त सही कर दिए जाते हैं. अगर आप गर्मी बीत जाने के बाद भी एसी की सर्विस कराएंगे तो एसी का इस्तेमाल ना होने पर वापस उसमें दिक्कत हो जाएगी, इसके अलावा फरवरी में सर्विस कराना अनिवार्य होगा ही तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. बिना किसी कारण के गर्मी बीत जाने के बाद एसी की सर्विस कराना पैसा बर्बाद करना ही है. जब तक जरूरत न पड़े तब तक एसी की सर्विस ना कराएं.


AC के कंपोनेंट्स को करते रहना चाहिए साफ


गर्मियों के दिन में AC का उपयोग काफी बढ़ जाता है. जिससे उसके कंपोनेंट्स भी ज्यादा यूज होते हैं. इसके चलते उनकी सर्विसिंग करवाना काफी जरुरी हो जाता है. सर्विसिंग करवाने से कंपोनेंट्स अच्छे से काम करेंगे. इसके अलावा अगर आप किसी धूल भरे इलाके में रहते हैं. तो आपको AC के फिल्टर और कॉइल्स की सफाई अधिक बार करानी चाहिए. फिल्टर्स में कई बार धूल भर जाने के चलते AC अच्छे से काम नहीं कर पाता है. ऐसा न हो इसके लिए आपको फिल्टर को हर तीन महीने में साफ करना चाहिए. वहीं अगर फिल्टर ज्यादा गंदे हो जाए. तो उन्हें बदल देना चाहिए. इसके अलावा एवापोरेटर और कंडेंसर कॉइल्स की  भी सर्विसिंग के दौरान सफाई करवानी चाहिए.


यह भी पढ़ें: कौन सी है वो सरकारी योजना, जिसमें पैसे हो जाते हैं डबल