Agniveer Yojana Age Criteria:: भारतीय सेना को दुनिया की बड़ी सेनाओं में गिना जाता है. फिलहाल भारतीय सेना में कुल 14 लाख के करीब सक्रिय जवान है. साल 2023 में भारतीय सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों की प्रक्रिया में केंद्र सरकार द्वारा बदलाव कर दिया गया है. पहले भारतीय सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए रैली की प्रक्रिया होती थी.


लेकिन साल 2023 में केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लागू कर दी है. अब इसी योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती होती है. अग्नि वीर योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों की सर्विस में भी फर्क पड़ेगा. अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों की उम्र का क्राइटेरिया क्या है. क्या है इसके लिए नियम. चलिए जानते हैं. 


अग्नि वीर योजना क्या है ऐज क्राइटेरिया? 


अग्नि वीर योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों की उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल तक तय की गई थी. लेकिन 2 साल कोविड के कारण भर्ती न हो पाने के चलते सरकार द्वारा फिलहाल इसमें 2 साल का एक्सटेंशन दिया गया है. यानी फिलहाल अग्नि वीर योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों की उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल की बजाय 23 तक है. बता दें अन्य सरकारी नौकरियों में जिस तरह आरक्षण के हिसाब से उम्र में छूट दी जाती है. भारतीय सेना में इस तरह आरक्षण के तहत छूट का कोई प्रावधान नहीं होता.  


क्या है अग्निवीर योजना?


भारत सरकार द्वारा साल 2023 में अग्निपथ योजना लागू की गई थी. जिसे अग्नि वीर योजना के नाम से भी जाना जाता है. पहले जहां भारतीय सेना में भर्ती होने वाले सभी जवान रिटायर्ड होने के बाद पेंशन के हकदार थे. लेकिन अब योजना के तहत भर्ती होने वाले जवान 4 साल के लिए भर्ती होंगे जिसमें से 75 प्रतिशत जवानों को 4 साल बाद रिटायर्ड कर दिया जाएगा.


और सिर्फ 25 फ़ीसदी सैनिक ही भारतीय सेवा में पूरी सर्विस कर पाएंगे. यानी उदाहरण के तौर पर बताएं तो अगर 100 जवान भारतीय सेना में अग्नि वीर योजना के तहत भर्ती होते हैं. तो उनमें से 25 जवान ही अपनी पूरी सर्विस कर पाएंगे. बाकी के 75 जवान सर्विस से निकाल दिए जाएंगे. यानी रिटायर कर दिए जाएंगे. रिटायरमेंट के बाद उन्हें करीब 12 लाख रुपये दिए जाएंगे. 


कैसे होती है भर्ती? 


अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट और रिटन टेस्ट होते है. जिसमें  मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं.  इसमें जनरल ड्यूटी और ट्रेड्समैन के लिए जो ऑनलाइन टेस्ट होता है. वह  100 नंबर का होता है. उसमें  जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, रीजनिंग और मैथ के क्वेश्चन होते हैं. जिसमें पास होने के लिए 35 जरूरी होते हैं. फिजिकल टेस्ट और रिटन टेस्ट दोनों के बाद मैरिट के आधार पर सिलेक्शन होता है. 


यह भी पढ़ें: गर्मी के चलते रेड लाइट पर रुकना हुआ मुश्किल, प्रशासन ने लोगों ने लिए कर दी ये गजब की व्यवस्था