Eastern Railway News: अक्टूबर में पड़ने वाले विशेष त्योहारों के दिन हावड़ा और कोलकाता क्षेत्र के सभी कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर दो पाली की जगह सिर्फ एक पाली में ही खुलेंगे. यात्री सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक इन काउंटर से अपना रिजर्वेशन करा सकेंगे. इसके बाद काउंटर बंद हो जाएंगे. आपको कोई परेशानी न हो, इसीलिए उन त्योहारों की तारीखें इस खबर के माध्यम से बताई जा रही हैं. ताकि इस बदलाव के अनुसार आप रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचे. हालांकि हावड़ा, सियालदाह, कोलकाता टर्मिनल पर स्थापित वर्तमान बुकिंग काउंटर इन तारीखों में पहले की तरह काम करते रहेंगे. इनकी उपलब्धता पहले की तरह मिलेगी.
दो पालियों में खुलते हैं रिजर्वेशन काउंटर
रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर दो पालियों खुलते हैं. पहली पाली सुबह शुरू होती है. जबकि दूसरी पाली शाम को शुरू होती है. चुनिंदा तारीखों में शाम की पाली में यह बुकिंग काउंटर नहीं खुलेंगे. जबकि पहली पाली में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा उपलब्ध होगी.
इस दिनों में सिर्फ छह घंटे के लिए खुलेंगे काउंटर
03 अक्टूबर 2022 सोमवार, 04 अक्टूबर 2022 मंगलवार, 05 अक्टूबर 2022 बुधवार को दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर एक पाली में काउंटर खुलेंगे. जबकि 24 अक्टूबर सोमवार को काली पूजा और 25 अक्टूबर मंगलवार को दीपावली के अवसर पर भी यह बुकिंग काउंटर सिर्फ सुबह 08 से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे. इन तारीखों के अलावा यह बुकिंग काउंटर पहले की तरह दो पालियों में ही संचालित होंगे.
बुकिंग काउंटर की सेवा रहेगी बहाल
रिजर्वेशन काउंटर भले ही एक पाली में खुल रहे हों, लेकिन हावड़ा, कोलकाता टर्मिनल, सियालदाह सहित विभिन्न क्षेत्रों के बुकिंग काउंटर पहले की तरह अपनी सेवाएं देंगे. इन बुकिंग काउंटर की सेवा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
ईस्टर्न रेलवे ने दी है जानकारी
यात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसीलिए ईस्टर्न रेलवे ने सोमवार को रिजर्वेशन काउंटर के खुलने के संबंध में आधिकारिक जानकारी दी है. रेलवे का कहना है कि त्योहारी सीजन में चुनिंदा तारीखों पर ही रिजर्वेशन काउंटर एक पाली में खुलेंगे. इसके अलावा यात्री अन्य तारीखों में दोनों पालियों में रिजर्वेशन काउंटर का लाभ ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Puja Special: नवरात्रों में रेलवे का एक और तोहफा, जानें कब चलेगी हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन
Indian Railway: हावड़ा मंडल में अब तेजी से दौड़ेंगी ट्रेनें, तीसरी रेलवे लाइन का पूरा हुआ काम