Amarnath Yatra Offline Registration: अमरनाथ यात्रा का हिंदू मान्यताओं में बेहद महत्व है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार यह वह जगह है जहां भगवान शिव ने देवी पार्वती को बहुत से रहस्य बताए थे और यही कारण है कि इस तीर्थों का तीर्थ कहा जाता है. अमरनाथ यात्रा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से 15 किलोमीटर दूर करीब 13000 फीट की ऊंचाई पर अमरनाथ की गुफा में पूरी होती है. हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं. इस साल की यात्रा भी 29 जून से शुरू होने वाली है. यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं. क्या है ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं.
कैसे करवाएं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन?
अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले श्रद्धालुओं को जम्मू रेलवे स्टेशन के सरस्वती धाम से टोकन लेना होगा. पहले श्रद्धालुओं का मेडिकल चेकअप किया जाएगा उसके बाद ही टोकन जारी किया जाएगा. आम श्रद्धालुओं और साधु संतों के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं. आम श्रद्धालुओं को टोकन लेकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सेंटर के वैष्णी धाम, पंचायत भवन महाजन जाना होगा. तो वहीं साधु संतों के लिए ईकेवाइसी सेंटर रेलवे स्टेशन, आरएफआईडी और बेस कैंप भगवती नगर में रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हुए हैं.
यह श्रद्धालु नहीं जा पाएंगे
हर साल जब भी अमरनाथ यात्रा प्रशासन द्वारा कुछ नियम तय किये जाते हैं. जिससे यात्रा में शामिल हो रहे श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना ना करना पड़े. इस साल 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग श्रद्धालुओं और 13 साल से कम उम्र के बच्चों को यात्रा में शामिल करने से रोक लगा दी गई. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि यात्रा में बहुत किलोमीटर तक खतरनाक रास्ता है. हर साल की तरह साल भी प्रशासनिक अमला सुरक्षा के कड़े इंतजाम करेगा. भक्तों की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी.
29 जून से शुरू होगी यात्रा
अमरनाथ यात्रा के लिए पूरे देश से हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं. साल 2019 की बात की जाए तो करीब 3 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु ने अमरनाथ यात्रा पूरी की थी. इस साल 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होगी 19 अगस्त तक चलेगी. बता दें यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जून से ही शुरू हो चुके हैं. तो वहीं अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. यात्रा के लिए पहली यात्रा 28 जून को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से जाएगा.
यह भी पढ़ें: आपके डेबिट कार्ड पर भी मिलता है 10 लाख तक का इंश्योरेंस, ऐसे कर सकते हैं क्लेम