(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए कहां और कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी लगती है फीस?
Amarnath Yatra Registration: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, इसके लिए लोग आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. हालांकि कुछ शर्तों का जरूर पालन करना होगा.
Amarnath Yatra Registration: हर साल की तरह इस साल भी अमरनाथ यात्रा करने के लिए हजारों लोग तैयार हैं, 15 अप्रैल से अब रजिस्ट्रेशन भी खुल चुका है. यानी अगर आप बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं तो अपना रिजस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त तक चलेगी. आज हम आपको यात्रा के रजिस्ट्रेशन और फीस से जुड़ी सारी जानकारी दे रहे हैं.
श्राइन बोर्ड ने दी जानकारी
अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि 15 अप्रैल से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. श्राइन बोर्ड ने यात्रा की पूरी जानकारी दी है, जिसमें बताया है कि कब से यात्रा शुरू हो रही है और कब खत्म होगी. अब जो लोग अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं, उन्हें ये जानना है कि कहां से वो खुद का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाना होगा. यहां आपको तमाम तरह की जानकारी मिल जाएगी. यहां आपको रजिस्ट्रेशन का एक लिंक मिलेगा, जिसमें सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा. इसके अलावा आप अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मोबाइल ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
कितनी लगती है फीस?
श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के लिए 150 की फीस रखी गई है. यानी एक व्यक्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए 150 रुपये देने होंगे. वेबसाइट पर बैंक की ब्रांच दी गई हैं, जिनके जरिए फीस का भुगतान किया जा सकता है.
अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ शर्तें भी हैं, जिनका पालन सभी को करना होता है. यात्रा में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग नहीं जा सकते हैं. वहीं 13 साल से कम उम्र के बच्चों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाया जा सकता. हर साल हजारों लोगों के जत्थे अमरनाथ यात्रा के लिए निकलते हैं, जहां वो बाबा बर्फानी के दर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें - Voting Leave: दिल्ली-गुरुग्राम और नोएडा वालों को वोटिंग के दिन मिलेगी छुट्टी, जानें कैसे करना होगा अप्लाई?