भारतीय रेलवे का दुनियां में महत्व के साथ-साथ भारत में दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म, देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन और देश की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन आदि की वो बातें जो आपको गर्व की अनुभूति कराती है. हम आपको देने जा रहे हैं ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियाँ.


एशिया का पहला और विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे: सरकार का एक अंग और एक विभाग होने के नाते, भारतीय रेलवे ट्रैक की गिनती एशिया में पहले और दुनिया में चौथे नंबर पर होना एक गर्व की बात है. भारतीय रेलवे ट्रैक लगभग 67,368 km लंबा है. जबकि पूरी दुनिया के एक चक्कर की लम्बाई 40,075 किलोमीटर है. यानि भारतीय रेलवे ट्रैक पूरी दुनिया के डेढ़ चक्कर के बराबर है.


देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन: देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों से जुडी हुई रेलवे लाइन कनेक्टिविटी, 10 प्लेटफार्म और 7 अलग-अलग रेलवे रूट्स के साथ मथुरा देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है.


सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म: हुबली जंक्शन रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म भारत के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है, जिसकी लम्बाई 1400 मीटर है.


देश की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन: भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन 3 फरवरी 1925 को ( विक्टोरिया टर्मिनल और कुर्ला हार्बर) बॉम्बे ( अब मुंबई ) के बीच चलायी गयी थी. इस लाइन में 1500 वोल्ट का DC करंट दिया गया था.


देश का पहला रेलवे स्टेशन: देश का पहला रेलवे स्टेशन बनने का ख़िताब बोरी बंदर (मुंबई) रेलवे स्टेशन के नाम है. 1853 में पहली यात्री ट्रेन (बोरी बंदर से ठाणे तक) यहीं से चलायी गयी थी. ग्रेट इंडियन पेनिन्सुलर रेलवे नमक कंपनी द्वारा इसका निर्माण किया गया था. 1888 में इस स्टेशन को विक्टोरिया टर्मिनस के रूप में फिर से बनाया गया और इसका नाम महारानी विक्टोरिया रख दिया गया, जिसका वर्तमान नाम छत्रपति शिवाजी टर्मिनस है.


भारत की पहली रेलवे वर्कशॉप: जमालपुर बिहार में भारत की पहली वर्कशॉप को 8 फरबरी 1862 को स्थापित की गयी थी. आज ये भारत की सबसे बड़ी और और सबसे आधुनिक लोकोमोटिव रिपेयर वर्कशॉप होने के साथ ही नयी-नयी चीजों को करने के लिए भी जानी जाती है.


इसे भी पढ़ें-


भारत का 167 साल पुराना वो रेलवे स्टेशन जो आज भी कर रहा है यात्रियों की सेवा


Railway Interesting Facts: भारतीय ट्रेन में डेली सफर करने वालों की संख्या जानकर हैरान रह जायेंगे आप, जानिए रेलवे की कुछ खास बातें