आंध्र प्रदेश में 99 रुपये में मिलेगा शराब का हर ब्रांड, जानें कितनी बोतल यूपी ला सकते हैं आप?
Andhra Pradesh Liquor Policy: आंध्र प्रदेश में नई शराब नीति लागू हुई है जिसके तहत आपको 99 रुपये में शराब की बोतल मिल जाएगी. जानिए आंध्र प्रदेश से आप कितनी बोतल उत्तर प्रदेश ले जा सकते हैं.
![आंध्र प्रदेश में 99 रुपये में मिलेगा शराब का हर ब्रांड, जानें कितनी बोतल यूपी ला सकते हैं आप? andhra pradesh new liquor policy you can buy any brand liquor under 100 rupees know the details आंध्र प्रदेश में 99 रुपये में मिलेगा शराब का हर ब्रांड, जानें कितनी बोतल यूपी ला सकते हैं आप?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/9bd4a698e44a9eec25c3b75a34a5ec281726748908710907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Andhra Pradesh Liquor Policy: भारत में रोजाना खूब शराब पी जाती है. कोई भी मौका हो चाहे खुशी का या फिर गम का लोग शराब का खूब सहारा लेते हैं. भारत में सरकार भी शराब पर एक्साइज से करोड़ों का राजस्व वसूलती है. शराब के बहुत से ब्रांड भारत में बिकते हैं. जिनमें एक शराब की बोतल कई हजार रुपये की होती है.
तो कई बोतलें आपको बहुत सस्ती मिल जाती है. आपके पास अगर मंहगी दारू खरीदने के नहीं है. पैसे तो फिर आपके लिए समय आ गया है कि आंध्र प्रदेश चले जाएं. हम क्यों कह रहे हैं ऐसा क्योंकि आंध्र प्रदेश में नई शराब नीति लागू हुई है जिसके तहत आपको 99 रुपए में शराब की बोतल मिल जाएगी. जानिए आंध्र प्रदेश से आप कितनी बोतल उत्तर प्रदेश ले जा सकते हैं.
99 रुपये में मिलेगी शराब
आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू सरकार ने राज्य की लिकर पॉलिसी में बदलाव कर दिया है. अब राज्य में 1 अक्टूबर से नहीं लेकर पॉलिसी लागू हो जाएगी. इस पॉलिसी के आने से दारु पीने वालों की बल्ले बल्ले होने वाली है. सरकार नई शराब नीति के तहत आपको कई ब्रांड की दारू ₹99 और उससे भी कम की कीमत में मुहैया करवाएगी. इसके साथ ही शराब की दुकान अब तीन घंटे ज्यादा देर तक खोली जाएगी. राज्य सरकार को नई शराब पॉलिसी से 2000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के रेवेन्यू की उम्मीद है. इसके तहत शराब की दुकानों का निजीकरण भी किया जाएगा.
कितनी बोतल ले जा सकते हैं यूपी?
आंध्र प्रदेश की नई लिकर पॉलिसी सुनने के बाद बहुत से लोगों के मन में सवाल आया होगा कि आंध्र प्रदेश जाकर दारू की बोतलें भरकर ले आते हैं. ख्याल अच्छा है लेकिन ऐसा आप एक लिमिट में ही कर पाएंगे. आप सोचें कि आप कार्टन के कार्टन भर-भर के ले आएंगे. तो ऐसा नहीं कर पाएंगे. क्योंकि शराब लाने और ले जाने को लेकर कुछ नियम तय किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: वात्सल्य योजना में कैसे खुलेगा खाता, कब निकाल सकते हैं पैसा और कितना रिटर्न- हर सवाल का जवाब
मान लीजिए आंध्र प्रदेश से ट्रेन के जरिए शराब लेकर आ रहे हैं. तो आप सिर्फ 2 लीटर ही शराब ला सकते हैं. इससे ज्यादा शराब लाने पर आपको ₹500 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. 6 महीने की जेल भेजा जा सकता है. तो साथ ही आपकी आगे की यात्रा के लिए टिकट कैंसिल की जा सकती है. वहीं अगर आप कार के जरिए शराब ला रहे हैं तो सिर्फ 1 लीटर शराब लेकर जा सकते हैं. उससे ज्यादा ले जाएंगे तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: तो राशन कार्ड धारक नहीं रहेंगे यूपी के इस जिले के 40 फीसदी लोग? इस दिक्कत से बिगड़ेगा काम
फ्लाइट से ले जा सकते हैं ज्यादा शराब
लेकिन आप ट्रेन और कार की बजाए फ्लाइट से शराब ले जा रहे हैं. तो यहां आप ज्यादा बोतल ले जा सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जो आपको मानने पड़ेंगे. फ्लाइट के नियमों के मुताबिक आप 5 लीटर तक शराब ले जा सकते हैं लेकिन इसमें अल्कोहल की मात्रा 70 फ़ीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के किसानों को मिलेगा दो लाख रुपये का फायदा, LG की तरफ से मिली हरी झंडी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)