Kolkata Haridwar Puja Special Train News: ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (Eastern Central Railway) ने पश्चिम बंगाल में नवरात्रों के खास अवसर पर आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए फिर से नई पूजा स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है. इससे पहले भी विभिन्न रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. 82315/82316 पूजा स्पेशल ट्रेन कोलकाता से हरिद्वार के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी. इस ट्रेन में रेलवे 05 थर्ड एसी, 10 स्लीपर कोच दे रहा है. जिनके माध्यम से यात्री अभी से ही टिकटें बुक करा सकते हैं. पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने से पहले ही अधिकांश सीटें बुक हो गई हैं. इसीलिए हरिद्वार-कोलकाता रूट पर नई ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.


इन रेलवे स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज


कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन नैहाटी, बैंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसानसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, आरा, बक्सर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज लेगी. यह स्टॉपेज दोनों तरफ से रहेंगे.


इस दिन चलेंगी ट्रेन


82315 पूजा स्पेशल ट्रेन कोलकाता से एक अक्टूबर से शुरू हगी. जो शनिवार को चला करेगी. जबकि 82316 हरिद्वार की तरफ से चलेगी. इसका संचालन 02 अक्टूबर से शुरू होगा. यह ट्रेन रविवार को कोलकाता के लिए चला करेगी.


यह ट्रेनें भी चलेंगी


03169 पूजा स्पेशल ट्रेन 08 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगी. जो हर शनिवार को चक्कर लगाएगी. यह ट्रेन 08 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 05 नवंबर, 12 नवंबर को कोलकाता से चलेगी. जबकि 03170 पूजा स्पेशल ट्रेन हर रविवार को हरिद्वार से चलेगी. 09 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 30 अक्टूबर, 06 नवंबर और 13 नवंबर को हरिद्वार से चलेगी.


यह रहेगी टाइमिंग


82315/03169 कोलकाता हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन कोलकाता से सुबह 11.25 बजे चलेगी. जो झाजा से शाम 19.00 बजे, पटना से 21.40 बजे, पं. दीनदयाल उपाध्याय से 02.10 बजे, वाराणसी से 03.27 बजे चलेगी. जो शाम 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.


82316/03170 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन हरिद्वार से रात साढ़े आठ बजे चलेगी. जो वाराणसी से 11.40, पं. दीनदयाल उपाध्याय से 12.40, पटना से 15.30, झाझा से 20.30 बजे चलेगी. यह ट्रेन 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें


Indian Railway: हावड़ा मंडल में अब तेजी से दौड़ेंगी ट्रेनें, तीसरी रेलवे लाइन का पूरा हुआ काम


Railway News: रेलवे ने यात्रियों को दिया पूजा स्पेशल ट्रेन का तोहफा, अजमेर-कोलकाता के बीच ये रहेगी टाइमिंग